रेत के अवैध उत्तखनन पर 2 ट्रैक्टर, सट्टा खिलाता सटोरिया पर पुलिस की कार्यवाही

रेत के अवैध उत्तखनन पर 2 ट्रैक्टर, सट्टा खिलाता सटोरिया पर पुलिस की कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थानांतर्गत सूचना मिली की ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 ए ए 5028 मय ट्राली का चालक सचिन राठौर निवासी सिवनी का तिपान नदी कछरा घाट सिवनी मे नदी के अन्दर लगाकर रेता चोरी से लोड कर रहा है, सूचना पर तिपान नदी कछरा घाट पहुचकर कर पुलिस ने रेड कार्यवाही की। ट्रेक्टर ट्राली मे चालक सचिन राठौर निवासी सिवनी का था, जिसे दूर से ही शासकीय वाहन के लाइट से पहचान लिया, पुलिस की गाडी दूर से आते देखकर ट्रेक्टर का चालक सचिन राठौर ट्राली से ट्रेक्टर को अलग कर जंगल के रास्ते भाग गया। नदी मे खडी ट्राली जिसमे आगे पीछे नम्बर नही था, ट्राली मे 03 घन मीटर खनिज रेता लोड था। पुलिस ने ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया और सुरक्षित थाना लाया गया। ट्रेक्टर ट्राली के मालिक सचिन राठौर पिता सीताराम राठौर निवासी सिवनी पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस 4/21 खान एव खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।    

 *भालूमाड़ा में कार्यवाही*

जिले के थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर स्वराज ट्रेक्टर 735 FE नीले रंग का ट्राली सहित बिना नम्बर के गोडारु नदी से रेत लोड कर ग्राम कोलमी तरफ आ रहा हैं। मौके पर पुलिस ने ट्रेक्टर जिसका इंजन नम्बर 39.1358/SFC15278 चेचिस नम्बर  MBNCA49AMPTG020 45 है, जिसके ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड मिला। ट्रेक्टर ड्राईवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम शारदा गौतम पिता रामबदन गौतम उम्र 28 वर्ष निवासी कोलमी चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर का बताया। रेत के कोई भी दस्तावेज नही मिले। ड्राइवर ने बताया कि ट्रेक्टर मालिक का नाम राकेश उपाध्याय निवासी कोलमी के कहने पर गोडारु नदी से रेत चोरी कर कोलमी में बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। चालक का ड्रायविंग लाइसेंस भी नही मिला। रेत चोरी पर ट्रेक्टर ड्राईवर के ऊपर अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं धारा 130/177(3), 52/192 एमव्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से मौके के साक्षी उपरोक्त के समक्ष ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमत 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 7 लाख का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया एवं अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

*सटटा के विरूद्ध की कार्यवाही*

अनूपपुर                                    

जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा जमुना वार्ड क्रमांक 02 मे रेड कार्यवाही कर आरोपी खेदन लाल नाई पिता सुकुल नाई उम्र 71 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 जमुना कालरी थाना भालूमाडा को सट्टा पर्ची काट कर सट्टा खिलवाते पकडा गया। कब्जे से नगदी 550 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध के अप.क्र. 160/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget