चार मकान तोड़कर फसल किया नुकसान, 12 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस गोबरी पहुंचा हाथी
*प्रशासन कर रहा हैं निगरानी*
अनूपपुर
गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि एक दांत वाला नर हाथी लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात भर चार ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर दो किसानों की खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाता हुआ, शुक्रवार की सुबह फिर से गोबरी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर आराम कर रहा है।
एक दांत वाला नर हाथी वन परिक्षेत्र क्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं अनूपपुर की सीमा करने पटना एवं औढेरा बीट के जंगल में ठहरने बाद रात होने पर जंगल से निकलकर राजेंद्रग्राम के गिरवी गांव के कहुआ कोनहा में जीवा पिता झूरु सिंह के कच्चे मकान को तोड कर कुठला में रखे धान को खाने, फैलाने बाद भगायें जाने पर कोदूलाल पनिका के घर की दीवार को पीछे से तोडने पर भगाए जाने पर बैहार घाट उतरकर बैहार के दोखहाटोला गांव के किनारे से प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल आरदा ग्राम ठेही के पास पहुंचकर जयलाल सिंह के घर की दीवार एवं रसोई की दीवाल तथा पक्के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे सामान को खाते हुए विष्णु भैना के धान लगी फसल को ग्रामीणों के कारण बचाते हुए, सरदार नायक के घर के पास से ठेही गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के भगाए जाने पर जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग के किनारे से आकर अचानक जीवनलाल अगरिया के घर की दीवाल को तोड़ धान एवं चावल को खा कर, फैला कर नुकसान पहुंचाया, हल्ला करने पर आगे बढ़कर ठेही गांव के संतोष पिता चंद्रभान सिंह के खेत में लगी गेहूं को खाते हुए झिरियाटोला,गौरेला से दुधमनिया बीट के जंगल में प्रवेश कर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शुक्रवार की सुबह होते ही ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के झूरहीतलैया नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। रात भर हाथी के ग्राम गिरवी,बैहार, दोखहाटोला, ग्राम पंचायत गौरेला के ठेही,गौरेला आदि गांव में हाथी के विचरण करने के कारण ग्रामीण पूरी रात जाग-जाग कर अपने घरों एवं खेत में लगे तथा रखें सामग्रियों को बचाने के लिए जागते रहे, वही हाथी वनविभाग की गस्ती दल एवं ग्रामीणों को बीच-बीच में चकमा देकर यह हाथी जंगल नुमा स्थल पर पहुंचकर कुछ देर ठहरने बाद फिर से निकल कर विचरण करने लगता है,गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि हाथी द्वारा किए गए नुकसान पर ग्राम पंचायत के पटवारी एवं वनरक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है।