रोजगार सहायक खोडरी नम्बर 1 कर रहा है अपने नजदीकी रिश्तेदारों के नाम फर्जी भुगतान
*जांच पर कार्यवाही लंबित, ब्लर बिल संदेहास्पद, घर पर मूल्यांकन उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध*
अनूपपुर
महात्मा गांधी नरेगा का उद्देश्य देश भर के ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है जिसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान किया जा सके, परन्तु ग्राम पंचायत के कुछ नुमाइंदे इसमें बट्टा लगाने से बाज नही आ रहे है। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी नम्बर 01 के ग्रामीणों ने जन सुनवाई में कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत देकर बताया गया की महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे खेत तालाब योजना में रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल भरकर अपने सगे संबधियो करीबी रिश्तेदारों के नाम हाजिरी भरकर शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है।
*जांच कमेटी की रिपोर्ट की कार्यवाही लंबित*
ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुये जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा ने तत्यकाल एक जांच कमेटी का गठन कर उक्त पूरे मामले की जांच के आदेश दिये जिस पर जांच की प्रक्रिया तो कमेटी द्वारा पूर्ण कर लिया गया, परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी संबधित ब्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
*क्रय की गई सामग्री का ब्लर बिल संदेहास्पद*
ग्राम पंचायत खोडरी नम्बर 01 में पंचायत पदाधिकारियों द्वारा पांचवे वित्त सहित अन्य मदो से क्रय की गई सामग्री के भुगतान सुदा बिलो को जानबूझकर ब्लर करके लगाया गया है, जो अपने आप मे संदेहास्पद है, पंचायत दर्पण में फीड बिल पारदर्षिता के दृष्टिकोण से सार्वजनिक किया गया है, जिसे जो भी ग्रामीण चाहे कभी भी पोर्टल खोल कर आय ब्यय की राशि देख सकता है, जिसे छिपाने के उद्देश्य से जिले की अधिकांश पंचायतों द्वारा ऎसा किया जाता है जिससे पंचायत का भ्रष्टाचार उजागर ना हो सके।
*घर पर मूल्यांकन उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध*
ग्रामीणों द्वारा उक्त मस्टर रोल में भरी गई फर्जी हाजरी के पीछे उपयंत्री की संदिग्ध भूमिका का आरोप लगाया है, उन्होंने बताया की पंचायतों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यो का उपयोग किये गये मस्टर रोल का सत्यापन उपयंत्री मौके से ना जाकर घर बैठे ही कर दिया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
*इनका कहना है*
मुझे नही पता की मस्टर रोल में भरे गये मजदूर कौन राम है और कौन श्याम और वो ब्यक्ति पंचायत कर्मियों के रिश्तेदार है या नही।
*दुर्गेश अग्रवाल, उपयंत्री जनपद पंचायत, अनूपपुर*
सीईओ सर के निर्देशन में खोडरी ग्राम पंचायत की जांच कर रिपोर्ट सौंप दिये है, साहब छुट्टी में है, आने के बाद ही कार्यवाही हो पाएगी।
*संदीप शुक्ला, जिला पंचायत, अनूपपुर*
शिकायत पूरी तरह निराधार है कोई भी फर्जी हाजिरी नहीं भरा गया है, मार्च का महीना होने के कारण 2-3 लोगो को जरूर दूसरे के नाम से 100 दिन पूरा करने के लिये हाजिरी भरी गई है।
*मनोज जायसवाल, रोजगार सहायक, खोडरी नम्बर 01*
हाँ पंचायत दर्पण में ब्लर बिल फीड हो गये है लेकिन बिलो का सत्यापन किया जा सकता है सभी वास्तविक बिल लगाया गया है, आगे से ब्लर करके बिल फीड नहीं करूंगा
*रामखेलावन साहू, सचिव, खोडरी नम्बर 01*