युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उमरिया
मानपुर थाना अंतर्गत स्थानीय वार्ड क्र. 5 बस्ती निवासी शिवम पिता ओमकार विश्वकर्मा ने अज्ञात कारणों से आत्मघाती कदम उठा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवारजन किसी रिश्तेदार के घर गए थे, इसी बीच युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। युवक के आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल साफ नही है, हालांकि घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है, और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है। मृतक शिवम मानपुर स्थित जगत टेंट हाउस में काम करता था, अज्ञात कारणों से युवक का आत्मघाती कदम किसी के गले नहीं उतर रहा। बताया गया है कि युवक बाईपास स्थित अपने खेत के पीछे मौजुद पलाश के पेड़ पर लटककर जान दी है।