भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, मंत्री व भाजपा मांगे माफी- फुन्देलाल सिंह
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर उनके इस्तीफा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कांग्रेस भवन में किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कांग्रेस प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना,कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार मर्सकोले,पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,कोतमा पूर्व विधायक सुनील सराफ ने पत्रकारों को संबोधित किया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि अनूपपुर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सदैव मुखर रहती है और जब कांग्रेस कोई आंदोलन की रूपरेखा तैयार करती है तो उसके पहले कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाती है।उन्होंने कहा कि किसानों का धान उपार्जन का अभी भी 23 करोड रुपए का भुगतान बाकी है।अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए आज प्रदर्शन होना हैं।वहीं उन्होंने अनूपपुर में बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी वह अनूपपुर के प्लेटफार्म पर धरना प्रदर्शन करेंगे।जिसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब धरना प्रदर्शन करती है तो मध्यप्रदेश सरकार के कान खड़े हो जाते हैं। उन्होंने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी और उनके इस्तीफे की मांग करेगी एवं उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री का बयान साबित करता है कि चुनाव के समय जनता को सिर-माथे बैठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे। अब तो हालत यह हो गये है कि जनता को भगवान बताकर वोटे बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं,बुजुर्गों, किसानों, युवाओं,विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को अब भिखारी बता रही है।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी निणार्यक लड़ाई लड़ेगी।इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लाक स्तर पर म.प्र.शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जायेगा,जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक,मण्डलम,सेक्टर के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी,विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेस जनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की जायेगी।आगामी 10 मार्च को म.प्र. कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में म.प्र. किसान कांग्रेस राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है।वहीं 11 से 15 गार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन,विभागों के अध्यक्षगणों द्वारा म.प्र. शासन के विभागीय मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार ख़लाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग करेगी।तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा जनता के विरोध में लिए तैयार रहे।महिलाओं, गरीबों,किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।