बिना परमिट के दौड रही बस को किया जप्त

बिना परमिट के दौड रही बस को किया जप्त


उमरिया

परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन मे जिला परिवहन अधिकारी उमारिया  द्वारा गत दिवस वाहन क्रमांक एमपी 54 पी 0249  बस को ताला मानपुर मार्ग पर बिना टैक्स बिना परमिट, बिना फिटनेस एवं बिना प्रदूषण वैध दस्तावेजों  के संचालित होने जप्त कर थाना कोतवाली  उमारिया मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसके साथ ही  85 वाहनों को चेक किया गया जिसमे 13 वाहनों पर बिना प्रदूषण, बिना फिटनेस, बिना परमिट, 1 ओवरलोड वाहन पर चालानी कार्यवाही कर 71500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, एवं 1 बस वाहन से बकाया टैक्स के रूप में 174336 रुपये का टैक्स जमा कराया गया  वित्तीय वर्ष का आखरी माह होने से  कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget