क्रीड़ा परिषद के पास जंगल में लगी आग फायर ब्रिगेड कर रहा प्रयास
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 क्रीड़ा परिषद के पीछे स्थित नगर परिषद के स्वामित्व वाले जंगल में अचानक आग लग गई, इस घटना की सूचना वन विभाग के कर्मचारी अरविंद पटेल ने नगर परिषद कार्यालय के मेघा सिंह को दी। गंभीर बात यह है कि आग लगने की सूचना किसी भी स्थानीय व्यक्ति द्वारा समय पर नहीं दी गई जिससे समय रहते इसे बुझाया जा सके, आग जिस स्थान पर लगी है उसके पास ही पुलिस थाना कार्यालय स्थित है, जहां जप्त वाहन एवं लगभग 50 टन से अधिक कोयला रखा हुआ है यदि आग की भयावहता बढ़ती है तो एक गंभीर दुर्घटना हो सकती है। आग बुझाने के लिए नगर परिषद का फायर ब्रिगेड थाना परिसर पहुंच चुका है, लेकिन जहां आग लगी है वहां तक फायर ब्रिगेड वाहन नहीं पहुंच पा रहा, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है, प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि आग को फैलने से रोका जा सके और किसी भी प्रकार की हानि न हो।