लूसी से बोला मुन्नीबाई, मेरा यार है तू, बंदर और कुत्ते में गजब की दोस्ती

लूसी से बोला मुन्नीबाई, मेरा यार है तू, बंदर और कुत्ते में गजब की दोस्ती


उमरिया

प्यार में इतनी बड़ी ताकत होती है, कि वो दुश्मन को भी दोस्त बना दे, मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली ब्लॉक में एक ऐसा ही नजारा इन दिनों देखने को मिल रहा है, एक बंदर और एक कुत्ता कैसे एक साथ एक दूसरे का ख्याल रखते हुए रह रहे हैं, दोनों की ये जोड़ी अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है, लोग इन्हें वायरल जोड़ी का नाम देने लगे हैं।

*लूसी और मुन्नीबाई की बन गई जोड़ी*

उमरिया जिले के पाली नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों बंदर और कुत्ते की जोड़ी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है, अक्सर देखा जाता है की बंदर को देखते ही कुत्ते उसे दौड़ाने लगते हैं, झपट्टा मारते हैं, पकड़ने की कोशिश करते है. जहां बंदर कुत्तों से डरकर रफू चक्कर हो जाते हैं और ऊंचाई पर जाकर बैठ जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है।

*चर्चाओं में बंदर और कुत्ते की दोस्ती*

एक बंदर और एक कुत्ते के बीच ऐसी गजब दोस्ती है कि दोनों एक दूसरे के साथ बड़े प्रेम के साथ रहते हैं. एक दूसरे के साथ घूमते हैं, एक दूसरे के साथ दिनभर रहते हैं, उन दोनों की यही दोस्ती अब चर्चा विषय बन गया है, अब तो आसपास के क्षेत्र के लोग भी इन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जो भी इन्हें देखता है, हैरान रह जाता है. वीडियो बनाता है।

*मोहल्ले वालों का भी हैं इनसे स्नेह*

पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले रामचंद्र शर्मा बताते हैं कि "लूसी कुत्ते का नाम है और मुन्नीबाई बंदर का नाम है, ये दोनों मोहल्ले में साथ में ही रहते हैं, सुबह, दोपहर, शाम हर वक्त साथ में रहते हैं, अब तो इनको साथ में देखकर मोहल्ले के लोग भी कुछ ना कुछ खाने को दे देते हैं, कोई रोटी तो कई चना, बिस्किट दे देता है, लोग इनका ख्याल भी रखते हैं, मोहल्ले वाले अब इनका नाम भी रख लिए हैं, कुत्ते और बंदर की यह जोड़ी लूसी और मुन्नी बाई के नाम से सुपरहिट हो चुकी है।

*कुत्ते और बंदर की दोस्ती*

वार्ड नंबर 2 के ही राजेश पटेल बताते हैं कि "इन दोनों की दोस्ती ऐसी है की दोनों में से किसी एक को भी अगर आप टच करने की कोशिश करते हैं, तो दूसरा आपको और झपट्टा मारेगा, मतलब जैसा कि वो इसे इतना स्नेह करता है, कि आप उसे छू भी नहीं सकते हैं, दोनों एक दूसरे के ऊपर सोते रहते हैं, एक दूसरे के साथ खेलते हैं. अब तो मोहल्ले की जान बन चुके हैं।

बंदर और डॉग का गजब याराना, देखकर लोग बता रहे दोस्ती की मिसाल, बंदरों को लगा इंसानी भोजन का चस्का, बहरहाल इन दिनों लूसी और मुन्नीबाई की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी हिट हो रही है, लोग देखकर वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इस अद्भुत प्रेम का लुत्फ उठा रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget