सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत सचिव मसूरपानी को किया निलंब
उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने संतोष सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मसूरपानी, जनपद पंचायत करकेली व रमाकांत गौतम, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरा, जनपद पंचायत करकेली को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सरपंच ग्राम पंचायत मसूरीपानी द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराया गया कि संतोष सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मसूरपानी में पदस्थ होने के बाद से लगातार अनुपस्थित रहते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत देवरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रमाकांत गौतम, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत देवरा अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्रीय जन, सरपंच व ब्लाक समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा बताया गया कि रमाकांत गौतम, ग्राम पंचायत देवरा में पदस्थापना के बाद से लगातार बिना पूर्व सूचना के पंचायत में अनुपस्थित रहते है।