बाइक की डिग्गी से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
शहड़ोल
9 जनवरी 2025 को थाना जयसिंहनगर में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, दिनांक 06 जनवरी 2025 को एस.बी.आई जयसिंहनगर के सामने खड़े मोटर सायकिल की डिग्गी में रखे 20,000 रूपये नगदी, आधार कार्ड व पासबुक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना जयसिंहनगर में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर को संदेही दीपक गुप्ता पिता रामप्यारे गुप्ता निवासी बंधा बाजार जयसिंहनगर को पकड़कर पूछताछ की गई में जिसमें आरोपी ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।