चोरो ने किराना दुकान में लगाई सेंध, लाखो का सामान किया पार
शहडोल
जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन घरों और दुकानों के ताले तोड़कर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब एक बार फिर सिंहपुर थाना क्षेत्र के सिगुड़ी गांव में एक किराना दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर हजारों रुपए नगद और लाखों का किराना सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा, तब उसे चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिगुड़ी गांव में स्थित किराना दुकान में चोरी की गई है। दुकान मालिक राजकुमार सिंह ने बताया कि चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। इसके बाद गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये का किराना सामान चोरी कर लिया। सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की दीवार में बड़ा छेद था। इसके बाद उसने चोरी की सूचना सिंहपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि दुकान से नगद रुपये और किराना का सामान चोरी हुआ है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।