पुस्तक-पेन की जगह छात्र-छात्राओं को थमाया झाड़ू, शिक्षा अभियान पर लगा पलीता
शहड़ोल
जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला शहडोल से सामने आया है, जहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाया जा रहा है।
यह मामला बनसुकली संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यामिक स्कूल चरहेट का है, जहां बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते नजर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं डीपीसी अमरनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
बता दें कि जिले में अब तक स्कूल परिसर में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने और बर्तन धुलवाने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब छात्रों से झाड़ू भी लगवाया जा रहा है, अभिभावक बच्चों के भविष्य संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के बजाय काम करवाया जा रहा है, अब देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई की जाती है।