जुआ फड से 3 बाइक, 6 मोबाइल सहित 81 हजार जप्त 7 जुआड़ियों पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक को सूचना मिली कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के चगत के जंगल में बरिन्द्र मिश्रा पिता पारसनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 08 पसान भालूमाडा, राजेश यादव पिता तारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र० पुलिस लाईन शहडोल, राजेश शुक्ला पिता अवेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड कं० 06 पुरानी बस्ती कोतमा, संजीव उपाध्याय पिता महेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 बनिया टोला कोतमा, इन्द्रजीत जयसवाल पिता जियालाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 20, सोहागपुर शहडोल, राजीव राय पिता स्व. गुरूप्रसाद राय उम्र 38 वर्ष निवासी राममंदिर मलगा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 पुरानी बस्ती कोतमा के फड़ तथा पास से कुल नगदी 81.140 रूपये तथा तास के 52 पत्ते एवं आरोपियों के कब्जे से 06 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती 70 हजार रूपये व 03 नग मोटर सायकल कीमती 60 हजार रूपये कुल कीमत 2 लाख 11 हजार 140 रुपए जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 32/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।