15 लाख के 165 गुम हुए मोबाइल पुलिस ने किए बरामद
शहड़ोल
शहडोल पुलिस ने मोबाइल चोरी और गुम होने के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से करीब 15 लाख कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से बरामद किया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। जहां-जहां मोबाइल की लोकेशन मिली, पुलिस ने वहां पहुंचकर बरामदगी की।