सड़क पर मिला मादा तेंदुआ का शव, दुर्घटना से मौत की आशंका
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर क्षेत्र मे बीती रात एक मादा तेंदुआ का शव पाया गया है। मृत जानवर की उम्र 6 से 8 मांह बताई गई है। जानकारी के मुताबिक पार्क प्रबंधन को रात करीब 12 बजे पनपथा- बरही मार्ग पर एक तेंदुए के मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अधिकारी और अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया। अनुमान है कि तेंदुए की मौत किसी वाहन की चपेट में आने के कारण हुई है। वहीं विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएस उप्पल ने बांधवभूमि को बताया है कि तेंदुआ का शव घटना स्थल से पनपथा कार्यालय परिसर लाया गया है। कुछ देर बाद उसके पीएम की कार्यवाही शुरू होगी। उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।