समाचार 01 फ़ोटो 01

2 जुआ फड में पुलिस ने मारा छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, ल 4880 रूपये जप्त 

अनूपपुर

जिले के ग्राम मलगा में आरोपीगण लखनलाल केवट पिता तामेश्वर प्रसाद केवट उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 16 मलगा, सूरज कुमार केवट पिता रामेश्वर केवट उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, राधेश्याम केवट पिता बदनलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड कं0 18 मलगा, अजय प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, राहुल कुमार यादव पिता बहादुर कुमार यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 मलगा थाना रामनगर के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2650 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया।

दूसरे मामले मे ग्राम मलगा में आरोपीगण रामगोपाल प्रजापति पिता स्व० बृजलाल प्रजापति उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 19 मलगा, हरि किशन केवट पिता महेश्वर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 12 मलगा, निलेश कुमार प्रजापति पिता भोला प्रसाद प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 09 मलगा, पुष्पराज प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रं० 09 मलगा के द्वारा ताश के पत्तो में रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुआ खेलते पकडे गये, जिनके पास एवं फड से नगदी 2230 रूपये एवं 52 तास का पत्ता जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 12/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस प्रकार थाना रामनगर के द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही से 52 ताश के पत्तो से रूपये पैसो से जुआ खेलते हुये 09 आरोपीगणों के कब्जे से कुल 4880 रूपये व 52 तास के पत्ते जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सचिव निलंबित, भवन निर्माण की अनुमति के लिए 5 हजार की ली थी रिश्वत

अनूपपुर

जानकारी के मुताबिक क्रं./34-91/जि.पं./ पं. प्रको./ 2025 शिकायतकर्ता सुधीर कुमार दुबे पिता जे.पी. दुबे निवासी वार्ड नं.-12 पोलिस लाइन रोड डी.बी.एम. स्कूल के पहले ग्राम पंचायत बरबसपुर, अनूपपुर द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2024 को समक्ष में पत्र प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि दिनांक 16 जून 2024 को शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम से भवन निर्माण की अनुमति हेतु ग्राम पंचायत बरबसपुर जिला अनूपपुर के सचिव राकेश सिंह के पास अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा किये। सचिव द्वारा शुल्क के नाम पर राशि रूपये 5 हजार की मांग किये जाने पर सचिव के फोन पे नम्बर पर 5 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। इसके पश्चात दिनांक 13 जून 2024 से लेकर दिसम्बर 2024 तक लगातार 15 बार राशि वापस किये जाने हेतु मांग करने पर वापस नहीं किया गया। सचिव द्वारा समक्ष में दिये गये कथनानुसार उधार के नाम पर राशि लेना स्वीकार किया गया।

*जांच में पाया गया सही*

शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत खाता स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर पाया गया कि दिनांक 13 जून 2024 को UPI/P2A/ 416526215205/ राकेश द्वारा राशि रूपये 5 हजार ट्रांसफर हुआ है। राकेश सिंह सचिव ग्राम पंचायत बरबसपुर जनपद पंचायत जैतहरी का यह कृत्य भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। साथ ही म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का घोर उल्लंघन है। राकेश सिंह सचिव, ग्राम पंचायत बरबसपुर, जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त, मामला दर्ज

अनूपपुर

महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर ऐलान नदी बंधा घाट सिहंपुर से एक बिना नंबर का  महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली  से ड्राईवर रेत खनिज चोरी कर ट्राली में लोड़ कर वेंकटनगर तरफ जाने वाला है । सूचना पर ऐलान नदी रास्ते पर पुलिस पहुच कर  एक लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर नीले रंग की ट्राली में रेत लोड करके आते मिला, ड्राईवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ऊदल प्रजापति पिता लल्लाराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी लाईनपार वेंकटनगर वार्ड क्र.02 थाना जैतहरी जिला अनूपपुर  होना बताया। रेत के कोई भी वैध दस्तावेज नही मिला, ड्राइवर स्वंय ट्रेक्टर मालिका एवं चालक होना बताया। ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर  कीमती 5 हजार रूपये ट्रेक्टर ट्राली कीमत 5 लाख रूपये,  कुल सामान 5 लाख 5 हजार रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।  चालक  एवं वाहन स्वामी ऊदल प्रजापती के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । 

समाचार 04 फ़ोटो 04

16 दिनों से जिले में विचरण कर दो हाथी वापस लौट कर ठहरे गोबरी की जंगल में

अनूपपुर

दो हाथियों का समूह आज 16वें दिन अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे हैं। दोनों हाथी पिछले दो दिनों से राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट पटना अंतर्गत बैहार एवं गिरवी से लगे जंगलों में दिन में ठहरने बाद, रात होते ही ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के घरों एवं खेत-बाडियों में तोड़फोड़ कर,घुस कर विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते रहे, जो सोमवार की रात बैहार के दोखवाटोला मंगलवार की रात अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनपुर,दुधमनिया एवं पगना के बांका में विचरण करते हुए ग्राम पंचायत गोबरी के ठेगरहा,भदराखार,गोबरी में विचरण करते हुए एक झोपड़ी को तोड़ा एवं 6 किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह अपने नियत स्थाई स्थल झुरहीतालाब, ठाकुरबाबा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, जो देर रात किस ओर पहुंचकर तांडव मचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा दोनों हाथियों के निरंतर जिले में विचरण होने पर वन विभाग,पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि,सरपंच एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों द्वारा निरंतर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सजक तथा सतर्क रहने की बात कह रहे हैं, इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए बंद रखी जा रही है, वही राजस्व विभाग के पटवारियो द्वारा हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान का स्थल निरीक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है, ग्राम पंचायत पंगना के ग्राम बांकाटोला में हाथियों के निरंतर आने एवं जाने से परेशान ग्रामीणों ने वनविभाग के गश्ती दल पर नाराजगी व्यक्त की,  जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को जिला स्तर पर अधिकारियों के समक्ष लिखित रूप से रखे जाने का बात कही गई।

समाचार 05 फ़ोटो 05

स्कूटी से कर रहे थे गांजा तस्करी, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख का गांजा जप्त

शहडोल 

जिले की ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे तिराहे से तीन लोगों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों द्वारा स्कूटी से गांजे की तस्करी की जा रही थी। उनके कब्जे से 23 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एस 3174 पर सवार यशवंत पटेल, पुष्पेंद्र पटेल और राजकुमारी पटेल गांजा लेकर नगर की ओर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे तिराहे पर नाकाबंदी कर स्कूटी को चारों तरफ से घेर लिया और तीनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 23 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक बताई गई है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था। चूंकि रेलवे तिराहे पर यह कार्रवाई की गई है, इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवतः ट्रेन के माध्यम से गांजे की खेप आई होगी। हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर इस मामले की जांच कर रही है।

बीते कुछ दिनों पहले भी ब्यौहारी पुलिस ने एक घर में दबिश देकर गांजे की बड़ी खेप जब्त की थी। अब फिर एक बार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई थाना प्रभारी अरुण पांडे और उनकी टीम ने की है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मंदिर से चोरी हुई भगवान की मूर्ति बर्तन दुकान से बरामद, आरोपी फरार, 

*वीडियो और पैन कार्ड ने खोला वारदात का राज*

शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में स्थित पौंनाग मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने भगवान की मूर्ति को बरामद कर लिया है। हालांकि, आरोपी चोर अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।  

दरअसल, सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे मंदिर के पुजारी मोहन राधा-कृष्ण भगवान की पूजा कर रहे थे। इसके बाद वे दूसरे मंदिर में पूजा करने चले गए। कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो उन्हें राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित श्रीकृष्ण की मूर्ति नहीं मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मंदिर में इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू की।  

वहीं, चोर ने भगवान की मूर्ति चोरी कर मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक छोटे से मार्केट में बेचे दिया। जिसे बर्तन दुकान मालिक दुलीचंद गुप्ता ने खरीदा था। दुलीचंद को पता चला कि भगवान कृष्ण की मूर्ति पौंनाग मंदिर से चोरी की गई है तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति लेकर उसकी पहचान कराई तो वह वही मूर्ति निकली जिसे मंदिर से चुराया गया था। 

दुकानदार ने पैन कार्ड लेकर बनाया था वीडियो

दुकानदार दुलीचंद गुप्ता ने बताया कि मूर्ति बेचने आए युवक पर उन्हें शक था। ऐसे में उन्होंने युवक का वीडियो बनाया, जिसमें यह कह रहा है कि वह मां से पूछकर मूर्ति बेचने आया है। युवक ने अपना नाम शुभम बताया था। साथ ही, दुकानदार ने युवक से उसका पैन कार्ड भी लिया था, जिसे अब पुलिस को दे दिया गया है। युवक की पहचान के बाद पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की टीम फरार युवक की तलाश कर रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, खेत मे मिली थी लाश

*मना करने पर आरोपी के पुत्री से मिलता था मृतक, गुस्से आकर की हत्या*

उमरिया

फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खैरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरा दिनांक 5 जनवरी 2025 की शाम ग्राम अमड़ी मे दशमी कार्यक्रम मे मे शामिल होने के लिए घर से निकला था रात भर घर वापिस नहीं आया 6 जनवरी 2025 की सुबह रामखिलावान एवं विसर्जन सिंह मुझे आकर बताए कि दलपत सिंह के खेत के पास नारायण की लाश पड़ी है तब मै जाकर देखा की दलपत सिंह के खेत पास मेरे लड़के की लाश पड़ी थी जिसके सिर व चेहरे पर चोट थी तीन चार कदम पर एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी जिसमे खून लगा है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व चेहरे पर चोट पंहुचा कर हत्या कर शव को दलपत सिंह के खेत के बगल मे फेंक दिया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 11/25धारा 103(1)BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया 

घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली थाना स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल सुरक्षित किया गया एवं घटना स्थल का निरिक्षण कर थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल की बारीकी से छान बीन एवं फॉरेनसिक टीम बुला कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित साथ ही अज्ञात आरोपी की पता तलास करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन के माध्यम से प्राप्त हुए साक्ष्ययो के आधार पर प्रकारण मे पूछ ताछ की गई जिस पर संदेही मोहन सिंह की भूमिका संदिग्ध समझ मे आने पर उससे बारीकी से पूछताछ की गई, संदेही मोहन सिंह द्वारा बताया गया 5 जनवरी 2025 को वह मजदूरी करने उमरिया गया था उसकी पत्नी रिस्तेदारी मे गई हुई थी शाम को मजदूरी करके घर लौटा तो देखा की मेरी लड़की खेत मे बनी मढैया के पास थी उसके पास एक लड़का भी खड़ा था जो की खैरा का नारायण बैगा जिसको मैंने पहले भी मिलने में मना किया था परंतु बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था उसे दिन अपनी लड़की के पास उसे देखकर मैंने गुस्से में आकर मढ़ैया में लगी लड़की का गोंडा उठाकर नारायण के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया उसके बाद पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर बार किया जिससे उसके सिर से काफी खून निकलने लगा उसके बाद पास पड़ी प्लास्टिक की बोरी को उसके सिर में फंसाकर उसको अपने कंधे पर रखकर दलपत सिंह के खेत के पास फेक कर वापस आ गया और किसी को मुझ पर शक ना हो इसके लिए अगले दिन फिर से काम पर चला गया घटना में प्रयुक्त चीजों एवं कपड़ों खेत में छिपा दिया था आरोपी को निशादेही पर उक्त सामग्री जप्त कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

युवा टीम ने शा.हाई स्कूल में सूर्य नमस्कार का अभ्यास का किया आयोजन

उमरिया

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा  12 जनवरी के पूर्व जिले के विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम आयोजित कर रहे। इसी क्रम में शा.हाई स्कूल कछरवार परिसर में सूर्य नमस्कार अभ्यास का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार में पूरे उत्साह के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

युवा हिमांशु तिवारी ने स्वयं सूर्य नमस्कार पर चर्चा की और उन्हें व्यावहारिक तौर पर कर के समझाया। प्रणामासन, हस्त उत्तनासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, अष्टांग, नमस्कार, भुजंगासन, अधोमुख शवासन आदि के माध्यम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।यदि सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के लाभों के विषय में वर्णन करने चलें तो ये अनंत है ,परंतु फिर भी सूर्य नमस्कार हमारी मानसिकता का विकास करता है, अनिद्रा, थकान, आलस्य, कमजोरी और बौद्धिक मंदता को दूर कर शरीर को चुस्त दुरूस्त बनाता है।इसे न केवल बच्चों की बौद्धिक विकास की उन्नति समझा, अपितु इस प्रयास से सामाजिकता और भाईचारे की भावना के मजबूतीकरण में भी सहायक समझा। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य गुलपत सिंह,शिक्षक निरूपा रैदास,रुचि पांडेय, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,फरहाना खातून,खुशबू बर्मन,खुशी पाठक,अनीता रौतेल,संजना केवट,महक सोनी,शालिनि महोबिया,शिवंजली सोनी,चांदनी पनिका,वर्षा बर्मन,साक्षी रैदास,दीपिका मरकाम,परी कोल,दूर्गा कोल व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का अधिकारियो ने किया निरीक्षण

शहड़ोल

16 जनवरी 2025 को शहडोल में मुख्यमंत्री द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव समिट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समिट में अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपतियों तथा उनके अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को कमिश्नर शहडोल सुरभि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर शहडोल केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम स्थल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शहडोल का निरीक्षण किया गया।

समाचार 10

पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित

शहडोल

कलेक्टर डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शहडोल जिले के ग्राम पंचायत  केलमनिया में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में  मैदानी अधिकारियों द्वारा लोगों के आवेदन प्राप्त कर यथा संभव निराकरण किया गया। शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget