शिवसेना संभाग अध्यक्ष ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

शिवसेना संभाग अध्यक्ष ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर अनूपपुर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*मांगे पूरी नही हुई तो शिवसेना उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री का करेगी पुतला दहन*


अनूपपुर

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल ने अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली जी को पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है पसान नगरपालिका अनूपपुर जिले का बड़ा नगरपालिका क्षेत्र है, जहां पर लोगों को अपना तहसील संबंधित कार्य करने के लिए भालूमाड़ा पसान से लगभग 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के तहसील अनूपपुर जाना पड़ता है, जिससे क्षेत्र की आम जनता को काफी तरह को परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं पसान नगरपालिका अंतर्गत कई शासकीय भवन खाली पड़े हुए हैं जहां पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , नागरिकों द्वारा तहसील बनाने की मांग पूर्व से ही की जा रही है, निवेदन है कि आम जनता के हित में नगरपालिका पसान अंतर्गत तहसील बनाया जाए। जिले की कोतमा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 11 में लगभग 600 की जनसंख्या है लेकिन गोविंदा गांव ओर कदम टोला लगभग 5 किलोमीटर होने के कारण वार्ड पार्षद द्वारा कदम टोला में ध्यान ना देते हुए विकास कार्य नहीं करवाए जाते, अभी हाल ही में शिवसेना के नेतृत्व में कदमटोला वासियों ने सड़क, नाली,सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी भवन, धार्मिक पंडाल की मांग की मांग को लेकर भालूमाड़ा कोतमा मुख्यमार्ग पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया था और कदमटोला वासियों की मांग पूरी करने की बात कही है थी, लेकिन आज  तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई ना ही स्थानीय पार्षद द्वारा इस ओर किसी प्रकार का ध्यान दिया गया, जिसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 11 का परशीन होना चाहिए और वार्ड नंबर 11 कदम टोला को अलग वार्ड घोषित करना चाहिए। अनूपपुर जिले में इन दिनों अवैध रेत चोरी अवैध कबाड़ का धंधा एवं अवैध रूप से गली मोहल्लों में शराब की बिक्री जन चर्चा में है जिसे देखते हुए हम यह मांग कर रहे हैं कि उक्त अवैध कार्यों पर पूरी तरह से लगाम लगनी चाहिए इसके साथ ही शराब दुकानों के बाहर शासन द्वारा निर्धारित अलग अलग शराबों के नाम की सूची अनूपपुर जिले सभी शराब दुकानों के बाहर लगनी चाहिए।

अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार बीट धुरवासिन कक्ष क्रमांक 442 से 24 नग  एवं कक्ष क्रमांक 440 से 11 नग कटे हुए ठूठ पाए गए थे, जिसके एवज में 77740 रूपये वसूली के आदेश वनमण्डलाधिकारी मंडल अनूपपुर द्वारा सोमपाल सिंह कुशराम वनरक्षक बीट गार्ड दुर्वासिन, विनोद कुमार मिश्रा कार्यवाहक उप,वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहकायक लतार एवं अशोक कुमार निगम उप वनक्षेत्रपाल तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा उक्त तीनों व्यक्तियों से नुकसान हुई वन संपदा सूखे एवं हरे वृक्षों की कटाई को लेकर  तीनों अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश/नोटिस दिनांक 11 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था, लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा आज दिनांक तक कुल 77740 रुपए की राशि नहीं जमा की गई, और यदि 7 दिनों के भीतर उक्त बिंदु क्रमांक 3 की मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो शिवसेना मुख्यमंत्री का पुतला जलाते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget