दिन दहाड़े बीच सड़क महिला के गले से लाकेट व पर्स छीनकर भागे लूटेरे, पुलिस का भय खत्म

दिन दहाड़े बीच सड़क महिला के गले से लाकेट व पर्स छीनकर भागे लूटेरे, पुलिस का भय खत्म

*सराफा व्यापारी से लूट व उधिया गाँव में भी हो चुकी है लाखो की चोरी*


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क एक महिला का पर्स व गले की लाकेट छीनकर दो बदमाश भाग खड़े हुए । घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

वार्ड नम्बर 14 ब्यौहारी निवासी रीता गुप्ता पति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह किसी काम से दोपहर में घर से बाजार निकली थी ,इसी दौरान रास्ते में दो बदमाशो ने उनके हाथ से पर्स और उनके गले में मौजूद सोने की लाकेट छीनकर भाग गये । आरोपी इतने तेजी के साथ उनके पास आए कि उनकी मंशा मुझे समझ नहीं सकी और चंद सकेंड में वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये । मेरे पर्स में मेरा मोबाइल फोन तथा एक सोने का टूटा हुआ टप्स रखा हुआ था ,साथ ही मैंने जो सोने की लाकेट पहन रखी थी उसे भी खीचकर बदमाश ले गये ।

*पुलिस की कार्यशैली पर सवाल*

बीच सड़क दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहें है । लोगों का कहना है कि बदमाश इतने बेख़ौफ़ हो गये हैं कि रात ही नहीं दिन में भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने में गुरेज नहीं कर रहें हैं ।वहीँ दूसरी ओर कल सरसी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण पुलिस अमला सुरक्षा में लगा हुआ था । इस बीच बदमाशों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया । बहरहाल पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है । महिला के बताए हुलिया के अनुसार संदेहियों पर नजर रखी जा रही है ।

*पहले भी हो चुकी है घटनाए*

जिले के दूसरे थाना क्षेत्र में भी इसी तरह दिनदहाड़े चोरी ,छीनाझपटी की वारदातें आए दिन सामने आ चुकी है ।बीते दिनों सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से इसी तरह बीच सड़क बदमाशों ने लाखो रुपए चांदी के जेवरात छीन लिए थे ,इसी तरह सिंहपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम उधिया में दिनदहाड़े एक मकान का तोडकर नकद समेत करीब दस लाख रुपए के जेवरात पार दिया था । ब्यौहारी समेत इन तीनो घटनाओं का आज तक पुलिस खुलासा नही कर सकी है। वहीँ धनपुरी थाना क्षेत्र में भी हाल में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदात में केवल एक मामले का ही खुलासा हो सका है । लगातार हो रहीं इन वारदातों से अब आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget