समाचार 01 फ़ोटो 01
भूत भगाने व शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कई कारोबारियों से ठगे 2 करोड़ रुपए
*सेवादार चमत्कार दिखाकर कैश-गहने ऐंठे, राज खुला तो बोला आत्महत्या कर लो*
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एमपी के अनूपपुर के एक शख्स ने भूत भगाने और शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर कई कारोबारियों से 2 करोड़ रुपए ठग लिए। अब वह पीड़ितों से आत्महत्या करने को कह रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी खुद को गुरुद्वारे का मुख्य सेवादार बताता था। मशहूर निर्मल बाबा की तरह सत्संग आयोजित करने और चमत्कार दिखाने का झांसा देता था। आशीर्वाद और सौभाग्य लाने का दावा करता था। महिलाओं से जेवर भी ऐंठ लेता था। ठगी के शिकार लोगों ने आरोपी सेवादार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
*क्या है पूरा मामला?*
मध्यप्रदेश अनूपपुर के निवासी दीपक केलवानी ने बिलासपुर के कस्तूरबा नगर और चकरभाठा में मेडिटेशन क्लास शुरू की थी। इस दौरान जब लोग उससे जुड़ने लगे तो उसने खुद को अमृत वेला परिवार का सदस्य बताया। फिर उसने खुद को मुख्य सेवादार बताकर रिंकू वीरजी के वीडियो दिखाए। इस दौरान उसने सत्संग भी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे सत्संग में लोगों की संख्या बढ़ने लगी, फिर उसने चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया। लोग उसकी बातों पर यकीन करने लगे। कुछ लोग उसके अंध अनुयायी बन गए और उसकी मांग के मुताबिक पैसे देने लगे।
*वसूले लाखों रुपए*
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कुछ महिलाएं अपने घरों से चोरी-छिपे जेवर और नकदी देने लगीं, उसने भक्तों से बिजली का बिल और रामा वैली में किराए के मकान का किराया लेना शुरू कर दिया, जहां दीपक रहता था। अपने अनुयायियों से लाखों की वसूली करने लगा।
*आरोपी को दिए डेढ़ करोड़ रुपए*
सिंधी कॉलोनी निवासी विशाल हिरवानी ने बताया कि दीपक केलवानी ने पहले अपने दो भतीजों को सत्संग से जोड़ा, फिर दोनों को ट्रेडिंग की पढ़ाई करने के लिए अहमदाबाद भेज दिया। कुछ समय बाद उसने उन्हें वापस बुलाया और उनसे पैसे मांगने लगा। बच्चों ने रिश्तेदारों से पैसे लेकर डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी दीपक केलवानी ने व्यापारी के भतीजों से कहा कि शेयर मार्केट में सारा पैसा डूब गया है। इसके बाद व्यापारी के भतीजों ने तुरंत घरवालों को पूरी कहानी बताई। कैसे दीपक केलवानी ने उनके साथ ठगी की।
*चमत्कार दिखाकर 40 लाख ठगे*
बिल्हा के बिन्नी चांगलानी ने बताया कि दीपक केलवानी ने चमत्कार दिखाकर उन्हें अपने वश में कर लिया। समृद्धि की बात कहकर पीला द्रव्य दिखाकर आत्मा मुक्ति के लिए 13 लाख रुपए ले लिए। एक हजार कंपनियों का मालिक बनने की बात कहकर 7 लाख 13 हजार रुपए ले लिए। इसके साथ ही तालाब में मछली छोड़ने के नाम पर 4 लाख 13 हजार रुपए ले लिए। इस तरह अलग-अलग रकम मिलाकर 35 लाख रुपए ठग लिए। अब बिन्नी चांगलानी 45 लाख के कर्ज में हैं।
*आर्थिक तंगी बताकर मांगे रुपए*
आरोपी दीपक ने सिंधी कॉलोनी के वलेचा परिवार की महिला को बहन बनाया। उसके घर भी आना-जाना शुरू कर दिया। इसके बाद आर्थिक तंगी बताकर पैसे मांगे। पैसे न होने की बात कहकर कुछ जेवर भी ले लिए। महिला से मैसेज डिलीट करने को कहा, लेकिन डिलीट करने से पहले ही उसके पति ने मैसेज देख लिया। तब मामले का खुलासा हुआ। इस तरह अन्य महिलाओं ने भी उसे पैसे व जेवर दिए हैं, लेकिन अब वे सामने नहीं आ रही हैं। इस बीच दीपक पिछले 15 दिनों से सामाजिक बैठक की बात कहकर सबको बेवकूफ बना रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
जिले में कड़ाके की ठंड अमरकंटक में 3 डिग्री तापमान, जनजीवन हुआ प्रभावित
*वाहनो व घास पर जमीं ओस की सफेद चादर, दो दिनों से गलन वाली ठंड*
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक में जहां पारा लुढकने से तापमान जमाव बिंदु तीन डिग्री सेल्सियस में पहुंचा गया हैं। उत्तर भारत की सर्द हवाएं अनूपपुर जिले के लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास दिला रहीं है। सतपुड़ा मैकल अंचल की पहाड़ी वादी पर बसा अमरकंटक अपनी ठंड के लिए देशभर में जाना जाता है। इन दिनों यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार दो दिनों से अमरकंटक की धरा पर घास पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। यहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार की सुबह 3 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक के नर्मदा मंदिर उद्गम कुंड से लेकर रामघाट, कपिलधारा तक के मैदानी क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे घास सफेद हो गई थी, जो सुबह करीब सात बजे तक थी।
*वाहनों के ऊपर जमीं ओस की बूंद*
पवित्र नगरी अमरकंटक में शाम की तरह सुबह भी गलन भरी ठंड थी। लोग अलाव जलाए हुए नजर आए। सुबह हल्के कोहरे की धुंध भी थी। सुबह चार पहिया वाहनों में भी ओस जमा हुई थी। कोटि तीर्थ कुंड, रामघाट जहां सुबह से नर्मदा भक्तों का डुबकी लगाने भीड़ लग जाया करती थी, भारी ठंड के चलते लोग बेहद कम नजर आए। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा यहां चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गई।
*जनवरी में रहता सबसे ठंडा*
अमरकंटक क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी के माह में सर्वाधिक ठंड का वातावरण रहता है। यहां न्यूनतम तापमान 0 से भी नीचे चला जाता है। अमरकंटक की तरह पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड है। यह पूरा अंचल आदिवासी है तथा पहाड़ी अंचल होने तथा अमरकंटक के घनघोर जंगल की वजह से यहां भी भारी ठंड बरकरार रहती है।
*दो दिनों से पड़ रही तेज ठंड*
गुरुवार सुबह पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचल में पौधों और घास पर सफेद ओस के कारण खर्रा भी पड़ गया था। अमरकंटक से जिला मुख्यालय अनूपपुर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है, जहां गुरूवार की सुबह 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया हैं। ठंड का असर यहां भी दो दिनों से बना हुआ है शाम ढलते ही शीत लहर का प्रकोप शुरू हो जाता हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का निगवानी से किया शुभारंभ
*प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा योजना का लाभ-कलेक्टर हर्षल पंचोली*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक जनपद एवं ग्राम स्तर पर जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण एवं विकास है। अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार हमारी सरकार बनी है, जिसमें लाडली बहनों का योगदान सराहनीय है। गांव-गांव, टोला, मोहल्ला में हर एक पात्र हितग्राही को शासन के चिन्हित योजनाओं का लाभ मिले, इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत निगवानी में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित जनकल्याण शिविर के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम पंचायत निगवानी में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का ग्राम पंचायत निगवानी से शुभारंभ किया।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को चिन्हित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्टर भी संधारित किया जा रहा है, जिससे कोई भी हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
*विद्यार्थी को निःशुल्क साइकल*.
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 102 स्कूली विद्यार्थियों (50 बालक एवं 52 बालिकाओं) को मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया। इसी प्रकार हितग्राही परसदिया बाई पाव एवं सुलोचना केवट को राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण किया गया।
9 हितग्राहियों को प्रदान की दुधारू पशु*
पीएम जन-मन के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के अंतर्गत ग्राम मुस्वाझोरकी के रामपाल बैगा, सूरज बैगा, हंस कुमारी बैगा, सुखमती बैगा, रमेश बैगा, ग्राम गढ़ी की बेला बाई बैगा, ग्राम कोठी के मदन मोहन बैगा, ग्राम देवगवां के लखन बैगा, ग्राम दारसागर की अनीता बैगा को दो-दो नग भैंस वितरण कर लाभान्वित किया गया। हितग्राहियों को प्रदाय प्रति भैस प्रतिदिन 8 लीटर दूध की प्राप्ति होगी, जिन्हें मार्केट रेट पर प्रति भैस प्रतिमाह 12 हजार रुपये का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। पीएम जन-मन के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के तहत एक-एक लाख लागत की मुर्रा भैसें आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से बैगा हितग्राहियों को प्रदान की गई है। इसके पूर्व भी 9 हितग्राहियों को भैस इकाई का प्रदाय किया गया था।
समाचार 04 फ़ोटो 04
रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त
अनूपपुर
जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किए गए जांच में ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का दुरूपयोग करने एवं 5 लाख 76 हजार 722 रुपये की वित्तीय अनियमितता करने का दोषी पाए जाने पर जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कोठी के ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक कुमार गुप्ता को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त कर दी है। इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक कुमार गुप्ता को पूर्व में जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया था। किन्तु उनके द्वारा आरोप के संबंध में जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नही दिए जाने के कारण उनका यह कृत्य शासकीय कार्य में दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं शासकीय राशि के गबन की श्रेणी में आने पर पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अवैध परिवहन, उत्खनन व भण्डारण पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में माह दिसम्बर 2024 में जिले में अभियान चलाकर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए खनिज रेत का क्षमता से अधिक मात्रा में परिवहन किए जाने वाले 02 वाहन मेटाडोर पर ओवर लोडिंग एवं 05 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2 लाख 31 हजार 375 रुपये, अवैध उत्खनन के 03 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली पर खनिज मुरुम/रेत का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 43 हजार 500 रुपये एवं खनिज बोल्डर के अवैध भण्डारण के 01 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड की राशि 10 हजार रुपये प्रस्तावित किया जाकर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी उप संचालक खनि प्रशासन ने दी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने समस्त संलग्नीकरण को समाप्त समाप्त के दिये आदेश
उमरिया
आयुक्त जनजातीय कार्य मप्र भोपाल ने हाल ही में संलग्रीकरण समाप्त करते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं। अखिलेश पाण्डेय सहायक आयुक्त उमरिया ने शासन के निर्देश को जारी किया है, जिसमें लेख है कि आयुक्त जनजातीय कार्य म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में जिला स्तर पर कर्मचारी/ अधिकारी/ शिक्षक संवर्ग का संलग्रीकरण तत्काल समाप्त/ निरस्त किया जाता है। निर्देशित किया जाता है कि समस्त प्राचार्य/संकुल प्राचार्य/ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली अपने क्षेेत्रांतर्गत संलग्र कर्मचारियों को उनके मूल पदस्थापना स्थान हेतु मुक्त करें। यही नहीं इस आशय का प्रमाण पत्र भी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें कि उनकी संस्था या संकुल अंतर्गत कोई भी कर्मचारी संलग्र नहीं है। ज्ञातव्य है कि संलग्रीकरण समाप्ति को लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व से भी आदेश जारी किए थे। लेकिन स्थानीय अमले के खेल और कमीशनबाजी के कारण वे निर्देश कभी प्रभावशील नहीं हो सके थे। इस बार तो शासन ने प्रमाण पत्र ही मांग लिया है। अब देखना है कि पदों पर बैठे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक कहां तक आदेश का पालन करते हैं।
जानकारी मिली है कि यदि इस बार समय से प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ अथवा किसी ने फर्जी प्रमाणपत्र संलग्र किया तो निश्चित ही संबंधितों पर कठोर कार्रवाई हो जाएगी। क्योंकि संलग्रीकरण प्रशासन का एक ऐसा कीचड़ है जिसमें प्रशासन का पहिया जाम होने लगा है। इसलिए भी संलग्रीकरण समाप्त करना और इधर उधर मुह मारने वालों को उनकी सही जगह दिखाना जरूरी था। शासन के इस आदेश की प्रशासनिक गलियारें में इन दिनों से काफी चर्चा है। शासन ने व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। अब वह निकम्मों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी मंशा बना तो और भी अच्छा है। शासन के कई आदेश बड़ेे ही महत्वपूर्ण रहे हैं, लेकिन यहां सरासर हाईकोर्ट की अवमानना करने वाले है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
उत्कृष्ट विद्यालय 104 वर्ष पुराने कुएं को प्राचार्य ने बन्द करवाकर बनवा दिया मंच
उमरिया
जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ष 1920 में बने पुराने कुएं को प्राचार्य के द्वारा उसे बन्द करवा दिया गया है, प्राचार्य के द्वारा एक समिति का भी निर्माण किया गया जो इस समिति ने यह निर्णय लिया कि इस कुएं को पैक करके यहां पर एक मंच बना दिया जाए और मंच बना दिया गया, अब इसी समिति के सदस्य व अध्यक्ष इस बात को कहते नहीं थकते की न तो हमें इस बात की जानकारी है और न ही इस संबंध में विभागीय पत्राचार हुए हैं।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य यू बी सिंह से बताया कि 25 जुलाई 2024 को एस एम डी सी अर्थात स्कूल मैनेजमेंट डेवलोपमेन्ट कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि पुराने कुंए के जगत को मरम्मत करवा कर मंच के रूप में परिवर्तित किया जाय, इस संबंध में कलेक्टर साहब से मौखिक निर्देशन के बाद कुएं को बन्द नही करवाया गया है, बल्कि उसका मरम्मत करवा कर पानी को रोका गया है, आगे चल कर हम कुंए के पानी का गार्डनिंग में उपयोग करेंगे, उसमें एक छेद रखा गया है, उस छेद के माध्यम से हम जेट पम्प बैठा करके गार्डनिंग के लिए उसके पानी का उपयोग करेंगे, जब उनसे पूंछा गया कि किसी कुंए को बंद किया जाता है तो उससे गैस निकलने के लिए एक छेद छोड़ा जाता है तब उनका जबाब रहा कि हमारा कोई ऐसा उद्देश्य नही है हमने एस एम डी सी से प्रस्ताव में पारित करवाया है, सभी के संज्ञान में है, एस एम डी सी के जो सदस्य होते हैं वो सभी लोग हैं, विधायक प्रतिनिधि भी हैं, धनुषधारी सिंह भी हैं और सभी सदस्य हैं इसमें 19 सदस्य हैं।
कुएं के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष अजय सिंह का मानना है कि जब स्कूल बना स्टेट टाइम में तभी का यह कुआं बना हुआ है और जब पानी का संकट आया उमरिया नगर में उसे समय उत्कृष्ट विद्यालय का यह कुआं नहीं सूखा बाकी सब कुएं सूख गए थे यह कुआं बहुत उपयोगी है
हमारा यह मानना है कि यदि कुएं का पानी न निकले तो वह बदबूदार हो जाता है गंदा हो जाता है यह क्यों बंद किया गया यह हमारी समझ से बाहर है यदि सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया तो उसको जाली लगाकर घेरना चाहिए पहले तो वहां से वाटर सप्लाई भी होती थी और इसको बीच-बीच में साफ करवाते रहना चाहिए उसको जिंदा रखने की जरूरत है ताकि नई पीढ़ी के बच्चे भी देखें कि किस तरह से जल को जल स्रोतों को संरक्षित किया जाता था बच्चे भी इस चीज को जाने और यदि कुआं बंद किया गया है तो किसलिए बंद किया गया है इसकी जांच कर दोषी के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
प्राचार्य ने अपनी मनमानी कर ली और कुएं के ऊपर मंच बनाकर सरकारी पैसे का बंदर बांट तो कर लिया, जहां सरकार एक और जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है मगर यहां तो सरकारी पैसा खर्च करके जल स्रोत को बंद करने का कार्य किया गया है साथ ही कभी यदि किसी कार्यक्रम के दौरान मंच टूटा तो बहुत बड़ी दुर्घटना होगी, ऐसे में अब इन प्राचार्य महोदय पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। प्राचार्य के द्वारा शासन के नियम विरुद्ध बच्चों से शाला विकास शुल्क के नाम पर भी 700 रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि सरकार ने किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क लेने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है उसके बाद भी मनमानी तरीके से पैसे वसूल कर दुरुपयोग किया जा रहा है और एस एम डी सी प्राचार्य के हाथ की कठपुतली बनी हुई है जबकि कलेक्टर इसके चेयरमैन होते हैं उसके बाद भी उनके नाक के नीचे उतना बड़ा भ्रष्टाचार और बच्चों का शोषण हो रहा है। जबकि पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में यह मामला आने के बाद उन्होंने शाला विकास शुल्क के नाम पर लिये जाने वाली रकम को तत्काल बन्द करवा दिया था, ऐसे में तत्काल इस पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं इस मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी कह रहे हैं कि हमको कोई जानकारी नही है, हम जांच करवा लेंगे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कड़ाके की ठंड, बचाव के लिए गरीब, जरूरतमंदों व दिव्यांगो को बांटे कंबल
उमरिया
सेवा भाव के उद्देश्य से उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय भाव की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा व पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा है। ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में कोई गरीब, बेसहारा व नि:शक्त व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। इसके लिए युवा टीम लगातार कंबल वितरण कर रही है। प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कोई दायरा नहीं होता और आप अपने आसपास ही ऐसे लोगों को तलाश सकते हैं।ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।जनमानस के कल्याण के लिए कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ये कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचें, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और युवा टीम के लोगों का धन्यवाद किया। लोगों ने युवा टीम की पहल की सराहना की। कंबल दान करने के दौरान प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, दीपू सेन व सभी उपस्थित रहे।