पानी भरे सेफ्टी टैंक में गिरकर अधेड़ की हुई मौत
शहडोल
मामला ग्राम पंचायत मोहनी जनपद जयसिंहनगर का है जहां पर कल देर रात 12:00 बजे के दरमियान नानशाह पिता चैतु बैगा निवासी ग्राम मोहनी उम्र 53 वर्ष अपने घर के पास बने सेफ्टी टैंक में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद सुबह आसपास के गांव वाले एवं परिजनों ने तलाश की बाद में उसे घर के बगल से बने 20 फीट गहरे फ्टी टैंक में मृत्य पाया गया। बताया जा रहा है कि टैंक में 10 फीट में पानी भरा हुआ था । लहाल पूरे मामले की जांच जय सिंह नगर थाना कर रही है। हालांकि शव का पीएम करने के बाद उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।