दो अलग-अलग स्थानो में जुआ फड़ में छापा 11 जुआरी गिरफ्तार 7,670 रूपये जप्त
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में पूरन ताल पनिका के घर के बरामदा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया जिसमें रामदुलारे पनिका पिता रामरतन पनिका उम्र 45 वर्ष वर्ष निवासी वार्ड क० 18 ग्राम हर्री, बीरन प्रसाद केवट पिता जवाहर प्रसाद केवट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा, धनश्याम केक्ट पिता पूरन केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क० 06 ग्राम रेउंदा, कामता प्रसाद केवट पिता रामलाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा, घनश्याम उर्फ लाता जोगी पिता बालकनाथ जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना, होरीतात केवट पिता बिहारीलाल केवट उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल छः जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते पत्ते और नगदी 4120 /- रूपये मिले। जिसे जुआँ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
दूसरे मामले में ग्राम हर्री में देवी तालाब के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान में जाने पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिनका नाम सुरेंद्र अगरिया पिता आनंदराम अगरिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क० 01 ग्राम पिपरहा थाना रामनगर, देवप्रसाद उर्फ दद्दू केवट पिता रामलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 07 ग्राम रेउंदा थाना रामनगर, गोपाल उर्फ ब्रजेश केवट पिता स्व० हुबलाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 16 ग्राम हर्री 04- पूरनलाल पनिका पिता रामखेलावन पनिका उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड क० 05. हर्री, विद्याशंकर यादव पिता दूधनाथ यादव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड कं० 15 शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) के कुल पांच जुआरी मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी 3550 /- रूपये मिले। जिसे जुओं एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर उक्त जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। रात मुखबिर सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों में जुआ रेड कर 11 जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट तहत कार्यवाही कर ताश पत्ते व कुल नगदी 7,670/- रूपये जप्त किए गए।