समाचार 01 फ़ोटो 01
पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जुआं फड़ में मारा छापा, 2.67 लाख रूपये जप्त, 16 जुंआरी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अब तक के सबसे बड़े जुंआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें अनूपपुर के वार्ड न. 15 (पुरानी बस्ती) में रामसागर तालाब के पास अशोक पटेल के घर में 10 आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया।
दीपावली की रात 2 बजे सुनसान क्षेत्र में एकत्र होकर जुआ खेल रहे रमाशंकर पटेल पिता भट्टू लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 अनूपपुर, अवधेश कुमार चौधरी पिता बेचू चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, पवन कुमार पिता महेन्द्र प्रताप उम्र 24 वर्ष निवासी अमराडंडी थाना अमलाई जिला शहडोल, अनिल सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि. वार्ड नं.10 अनूपपुर, अशोक पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, शिवेन्द्र प्रताप सिंह पिता स्व. राजेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नं. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर, सीताराम पटेल पिता श्रीरामाधार पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर, अजय शिवहरे पिता बिहारी लाल शिवहरे उम्र 42 वर्ष वार्ड नं. 02 पटौराटोला, सूरज सोनी पिता अमरीश प्रसाद सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर, विजय सिंह राठौर पिता स्व. कोमल प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर को पुलिस ने घेरा डालकर रंगे हाथों पकड़ा एवं आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 267150.00 रुपए (दो लाख सडसठ हजार एक सौ पचास रूपये) जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुंआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
*खांडा में 6 जुआरी गिरफ्तार*
ग्राम खांड़ा में जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें अमर सिंह के घर के सामने मेन रोड़ किनारे ग्राम खांड़ा में 06 आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते संजीव कुमार चन्द्रा गणेश सिंह गोड़, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, दीपक द्विवेदी, रामशरण चौधरी, दुर्गा चर्मकार सभी निवासी ग्राम खाड़ा अनूपपुर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 2100 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सफाई कर्मियों का किया सम्मान, नप अध्यक्ष गीता गुप्ता ने वोकल फॉर लोकल को दिया बढ़ावा
अनूपपुर
दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता गुप्ता ने नगर में कार्यरत सफाई कर्मियों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को पुष्पहार पहनाकर, उपहार भेंट कर, और मिठाई के पैकेट देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गीता गुप्ता उपाध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी अभिषेक गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक 2 सौरभ कोरी पार्षद वार्ड क्रमांक एक हरछठीया बैगा पार्षद वार्ड क्रमांक 4 रंजन सोनी पार्षद वार्ड क्रमांक 5 दीपक कोल पार्षद वार्ड क्रमांक 10 सविता बैगा पार्षद वार्ड क्रमांक 11 प्रीति साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 8 किरण मौर्य वह नगर परिषद के समस्त कर्मचारी गण अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
नगर पालिका अध्यक्ष गीता गुप्ता ने अपने संबोधन में नगर के विकास में सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिससे नगर का विकास संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के कार्य की वजह से ही नगर का वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बना रहता है। इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण संदेश "लोकल फॉर वोकल" था। गीता गुप्ता ने नगरवासियों से आग्रह किया कि इस दिवाली पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह के दौरान कर्मचारियों के लिए मिठाई के पैकेट और मिट्टी के दिए वितरित किए गए। यह पहल न केवल कर्मचारियों के लिए एक सम्मान का प्रतीक थी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
नरक चौदस पर सोन नदी मुक्तिधाम में दीपों की रोशनी व श्रद्धा का अनोखा संगम
अनूपपुर
जिले के बरगंवा अमलाई नगर परिषद के सोन नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में नरक चौदस के दिन एक अनूठी परंपरा का आयोजन होता है। इस दिन श्मशान में दीपों की रोशनी, रंगोली और पटाखों की जगमगाहट से माहौल जीवन्त हो उठता है। यह दृश्य न केवल दिवाली के उल्लास को दर्शाता है, बल्कि एक विशेष श्रद्धा भी व्यक्त करता है।साधारणत: श्मशान का नाम सुनकर मन में एक गंभीरता आ जाती है, लेकिन बरगंवा अमलाई के मुक्तिधाम में नरक चौदस की संध्या एक अलग अनुभव लेकर आती है। वर्ष 2015 में स्थानीय नागरिकों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। उनकी मान्यता है कि इस विशेष आयोजन से वे अपने पूर्वजों के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करते हैं और दिवाली के मौके पर उन्हें भी इस उल्लास में शामिल मानते हैं।रूप चौदस की शाम को यहां का श्मशान स्थल दीपों से सजाया जाता है, जिससे वह एक अलौकिक दृश्य में बदल जाता है। इस दौरान सैकड़ों दीपक जलाए जाते हैं, और रंगोली बनाई जाती है। आतिशबाजी की जगमगाहट इसे एक उत्सवपूर्ण माहौल में बदल देती है।इस परंपरा के अनुसार, दीपक जलाना और आतिशबाजी करना यहां के लोगों के लिए एक प्रकार से पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। अब यह आयोजन यहां की पहचान बन चुका है, और हर वर्ष लोग इस अवसर पर अपने पूर्वजों की स्मृति में यह अनोखी परंपरा निभाते हैं। इस तरह, बरगंवा अमलाई मुक्तिधाम में मनाया जाने वाला यह पर्व जीवन, मृत्यु और संस्कारों के बीच एक संतुलन का प्रतीक बन गया है, जहां श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
जुआं पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, पूर्व पार्षद व उसके पुत्र, पुत्री पर मामला हुआ दर्ज
*घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट का लगा आरोप, थाने का किया घेराव*
शहडोल
जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। वहीं महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की। इस बात से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पूर्व पार्षद (महिला) और उसके बेटा और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह पूरा मामला शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात वार्ड क्रमांक 20 संग्राम सिंह दफाई में जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर धनपुरी पुलिस पार्टी ने दबिश देकर कुछ जुआरियों को पकड़ा। पुलिस का आरोप है कि जुआ खेलते वाशु सिंह को पकड़ा तो उसके परिवार के लोगों को नागवार गुजरा और पुलिस से विवाद करने लगे। धनपुरी पुलिस इस मामले में नोटिस तामील करने गई पुलिस पार्टी पर पूर्व पार्षद जनक नंदनी सहित उनके बेटे और दोनों बेटियों ने हमला कर दिया। मौके पर पुलिस जान बचाकर बैरक वापस लौट आई।
धनपुरी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में पूर्व पार्षद सहित दो बेटा बेटी पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं महिला व बेटियों का आरोप है कि धनपुरी पुलिस ने जुआ खेलने के मामले का आरोप लगाते हुए उनके बेटे को पकड़ने आई थी। पुलिस उनके घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की। इसी बात से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
पुलिस दूसरे पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई है। शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जंगली हाथियों का आतंक, तीन हाथियों ने पैर से कुचलकर एक की ली जान
उमरिया
जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जिले में जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा का निवासी सुबह-सुबह टॉयलेट के लिए गया था। तभी तीन जंगली हाथियों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले से ग्रामीण रतन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने रतन यादव को अपने पैरों तले कुचल कर उसकी जान ले ली। जंगली हाथियों ने गांव के अगल-बगल डेरा जमा रखा है जिससे ग्रामीण में दहशत और भय का माहौल है। बताया जाता है कि एक हाथी बगल के गांव करैया में पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला और चंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच कर रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेंजर के घर में घुसकर की मारपीट, शिकार से जुड़ा है मामला, तीन लोगों पर मामला दर्ज
*आरोपी मौके से हुए फरार, पुलिस कर रही है मामले की जांच*
शहडोल
जिले के जैतपुर के रेंजर के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस वारदात को पूर्व में वन्य जीवों के शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपी करुणेंद्र सिंह, पुत्र दादूराम सिंह निवासी शहडोल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना के बाद रेंजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार बीती रात अपने शासकीय रेंजर आवास में थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि शिकार के आरोप में पहले पकड़ा गया करुणेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा था। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने रेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने बताया कि करुणेंद्र बार-बार यह पूछ रहा था कि जब उसे गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था तो उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने कहा कि मुझे इसका पता नहीं है, जिससे करुणेंद्र गुस्से में अपने साथी को आवाज देकर गाड़ी से बंदूक लाने के लिए कहने लगा।
रेंजर आवास के बगल में डिप्टी रेंजर का आवास है, कुछ बीट गार्ड भी वहीं रहते हैं। आवाज सुनकर अन्य लोग भी बाहर निकल आए, तब आरोपी करुणेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया।
रेंजर राहुल सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था। एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल थे। करुणेंद्र के घर में जब छापेमारी की गई, तो वहां से दांत और बंदूक की गोलियां बरामद हुई थीं। पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था, जहां कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी। करुणेंद्र उन्हीं अधिकारियों का नाम जानने के लिए रेंजर के आवास पर आया था। जब रेंजर ने उसे नाम बताने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। करुणेंद्र ने अपने साथी से गाड़ी पर रखी बंदूक लाने को कहा, लेकिन अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे वह वहां से भाग गया।
जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि रेंजर के आवास में घुसकर तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। रेंजर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे थे, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और मामले की जांच की जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बांधवगढ़ में 10 हाथियों की हुई मौत, प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप
*एसआईटी व विशेष टास्क फोर्स की टीम, मामले की जांच कर रही हैं*
उमरिया
एक-एक करके महज तीन दिनों के भीतर ही 10 हाथियों की मौत ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है। बता दे कि मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में को जहरीला पदार्थ खाने से तीन और जंगली हाथियों की मौत हो गई है, जिससे इस सप्ताह अब तक मरने वालों की संख्या दस हो गई है। वही वन्यजीव टीम ने कहा कि शव परीक्षण और फोरेंसिक रिपोर्ट से जानकारी का सही पता लग पायेगा। दिल्ली से वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पांच सदस्यीय टीम टाइगर रिजर्व में है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नागपुर स्थित क्षेत्रीय अधिकारी, सहायक वन महानिरीक्षक नंदकिशोर काले, स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए यहां डेरा डाले हुए थे। , “अम्बाडे ने बताया कि “हमारा राज्य टाइगर स्ट्राइक बल भी खोजी कुत्तों के साथ जांच कर रहा है।” उन्होंने आसपास की कृषि भूमि, धान के खेतों, जल निकायों और उन खेतों से नमूने एकत्र किए हैं जहां हाथियों ने कोदो बाजरा खाया था।”
फोन पर संपर्क करने पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने कहा, “शव-परीक्षण किया गया है और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पशु चिकित्सकों ने कहा है कि उनके पेट में विषाक्तता देखी गई है।” पूर्वी मध्य के उमरिया और कटनी जिलों में फैले बांधवगढ़ में टस्करों की मौत की जांच कर रही राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख कृष्णमूर्ति ने कहा, “इसके अलावा, (उनके पेट में) बहुत सारा कोदो बाजरा भी पाया गया है। जब कृष्णमूर्ति से पूछा गया कि क्या मृत हाथियों ने कुछ जहरीले कीटनाशकों का सेवन किया था, तो उन्होंने कहा, “हमने हाथियों के नमूने (विसरा) को जांच के लिए जबलपुर स्थित स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ (एसडब्ल्यूएफएच) को भेज दिया है। केवल फोरेंसिक जांच से ही जहर का पता चलेगा।” फील्ड। उन्होंने कहा, सभी मृत हाथी 13 के झुंड का हिस्सा थे, जिसमें एक नर जंबो भी शामिल था, जिसकी मौत हो गई है। कृष्णमूर्ति ने बताया कि झुंड के बाकी तीन पचीडरम स्वस्थ हैं और जंगल में लगातार निगरानी में हैं।
उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और जबलपुर स्थित एसडब्ल्यूएफएच की टीमों ने नौ हाथियों का पोस्टमार्टम किया है और दसवें शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा। “नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और उन्हें भेजा जाएगा। विश्लेषण के लिए SWFH फोरेंसिक लैब। कृष्णमूर्ति ने कहा, पशु चिकित्सकों ने कोदो बाजरा से जुड़े मायकोटॉक्सिन की संभावना का संकेत दिया है।
मायकोटॉक्सिन साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड उत्पन्न करता है जो कोदो बाजरा में विषाक्तता का कारण बनता है। वन विभाग के वन्यजीव पशुचिकित्सक नियमित संपर्क में हैं और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली, भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) देहरादून, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, सागर और सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) के विशेषज्ञों के साथ परामर्श भी कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद उक्त मायकोटॉक्सिन के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करेगा। भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार, एसआईटी और विशेष टास्क फोर्स की टीमें सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, यह शायद देश का पहला मामला है, जहां तीन दिनों के भीतर दस वन्यजीव हाथियों की मौत हो गई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
दीपावली में युवा टीम ने 100 से भी अधिक परिवारों को खुशियों से भरा पैकेट किया वितरण
*असहाय परिवारों की दिवाली रोशन जरूरतमंद परिवारों के चेहरे में आई मुस्कान*
उमरिया
रोशनी के पर्व दीपावली पर गरीबों के घर में खुशियां छाए, इसके लिए जिले की सक्रिय युवाओं की एक टोली युवा टीम उमरिया अनूठा काम करती है।बगैर किसी नाम की चाहत व सुर्खियां बटोरे ये युवा सालभर पॉकेट मनी में से कुछ राशि बचाते हैं व पाली पुलिस वजन सहयोग के माध्यम से दीपावली पर गरीबों के बीच खुशियों के पैकेट बांटे जा सकें। 4 साल से इनकी ये अनूठी सेवा जारी है जो इस बार भी गरीबों के यहां आनंद का उजियारा लाई है। युवाओ उद्देश्य यही है कि वे प्रमुख त्योहार दिवाली पर बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच खुशियां बांट सके। अपनी खुशियों के लिए तो सभी दिन-रात लगे रहते हैं लेकिन इन युवाओं की सोच कुछ अलग हटकर है। तभी तो वे दीपावाली के एक माह पहले से खुद के शौक व गैजेट्स की बजाय गरीबों को दिए जाने वाले खुशियों के पैकेट के मैनेजमेंट में जुट जाते हैं।
दीपावली की पूर्वसंध्या पर सबकी दीवाली खुशियों वाली कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को ”हेप्पीे किट्स” बांटकर दीपावली मनाई गई जिसमें युवाओ के द्वारा बच्चों को मिठाई, नमकीन, रंगोली, ईको फ्रेंण्डली फटाखे, ईको फ्रेण्डली बैग, बिस्किट, चॉकलेट, दिया और बाती नए वस्त्र ,सजावट सामग्री आदि रख खुशियों से भरा पैकेट प्रदान किया गया। पवन सम्भर व पाली पुलिस प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को बढ़ चढ़कर इन युवाओं का सहयोग करना चाहिए जिससे और भी अधिक जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके।
टीम का नेतृत्व कर रहे हैं हिमांशु तिवारी ने बताया कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जो वर्ग सक्षम नहीं है उन्हें भी सक्षम वर्ग की तरह सुविधाओं का आनंद प्रदान करना था। तो वह वर्ग भी जो अर्थिक कमी के कारण आम सुविधा से वंचित है।