नाली निर्माण कार्य की जाँच अध्यक्ष व पार्षद के समक्ष किए जाने को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
शहडोल
जिले के बकहो नगर परिषद् बकहो के वार्ड नं 1 में बन रही गुणवत्ताविहिन नाली को लेकर वार्ड वासियों ने मोर्चा खोल दिया है वही वार्ड के रहवासियों द्वारा नाली निर्माण कार्य की जाँच अध्यक्ष व पार्षद के समक्ष कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बकहो के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें यह उल्लेख किया गया है। कि नगर परिषद बकहो में अनेको निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन अपने बकहो वार्ड नंबर एक में जो नाली निर्माण का कार्य चल रहा है वह शासन के नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।
नाली बनना था वार्ड नंबर 2 में और नाली बनाया जा रहा है वार्ड नंबर 1 में। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जो इंस्ट्रूमेंट में लिखा है की नाली में कितना रेत, सीमेंट, गिट्टी, राड, लगना चाहिए उन नियमों का पालन ठेकेदार व नगर परिषद बकहो के इंजीनियर के द्वारा नहीं किया जा रहा है। नाली का निरीक्षण करेंगे तो आपको पता चल जाएगा की ग्रामवासियों के टैक्स का पैसा व शासन प्रशासन के पैसे का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है। यह कि हम ग्रामवासियों के द्वारा अनेकों बार ठेकेदार व इंजीनियर के समक्ष कहा गया कि नाली का निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक किया जाए लेकिन यह लोग सुनने को तैयार ही नहीं है कर रहे हैं अपनी मनमानी कर रहा है।
ग्राम वासियों ने कहा कि पत्र का अवलोकन कर के ठेकेदार व इंजीनियर के ऊपर उचित कार्रवाही करें नहीं तो ग्रामवासियों के द्वारा ठेकेदार व इंजीनियर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।