एबीवीपी ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नगर में निकाली विशाल शोभा यात्रा
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ स्थानीय गाँधी स्टेडियम से हुआ, शोभायात्रा शंभुनाथ विश्वविद्यालय से होते हुये पंचायती मंदिर पुराने गांधी चौक,न्यू गांधी चौक से होते हुए स्थानीय मानस भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन मानस भवन हॉल में आयोजित किया गया। इस शोभायात्रा में लगभग सभी 1200 छात्राए उपस्थित रहे, जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सह शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडेय,नगर उपाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मिश्रा,नगर मंत्री अमन त्रिपाठी, वसुंधरा निगम मुख्य रूप से उपस्थित रहे, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता गंगा राजीव पांडेय ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन के बारे में एवं भारतीय संस्कृति में नारी के महत्व के बारे में उद्बोधन दिया एवं छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है वह केवल शैक्षिक जगत का घटक नहीं है, वह इस देश का जिम्मेदार नागरिक भी है, आभार प्रदर्शन नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने एवं मंच का संचालन वि.वि मंत्री निधि पांडेय ने किया,उक्त कार्यक्रम में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, ममता पटेल, विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत संयोजक सौरभ द्विवेदी , जिला संयोजक अखिलेश सिंह,विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री सुबोधिनी शुक्ला, नवनीत शर्मा, अंजली पांडे, कोमल द्विवेदी, कैवल्य ताम्रकार, शिवा गौतम, सौरभ यादव, दिशा सोनी, राघवी पांडेय, इशिता कोरी, कैफ, व अन्य अन्य विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।