बंदर के कूदने से गिरा बिजली पोल, बाल-बाल बची लोगों की जान, टला हादसा

बंदर के कूदने से गिरा बिजली पोल, बाल-बाल बची लोगों की जान, टला हादसा


शहडोल 

जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया, जब एक जर्जर विद्युत पोल में बंदर के कूदने के बाद खंभा तार समेत बीच सड़क में गिर गया। गनीमत रही कि चंद सेकेंड पहले वहां से राहगीर गुजर चुके थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-22 बड़ी मस्जिद रोड में एक बिजली का खंभा करीब शाम साढ़े पांच बजे उस समय अचानक टूटकर बीच सड़क में गिर गया। जब उसके ऊपर एक बंदर कूदा। बंदर के कूदते खंभा नीचे से टूटकर करंट दौड़ते तार समेत बीच सड़क में गिर गया। रहवासियों ने बताया कि उक्त सीमेंट का खंभा नीचे से काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साबिर द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय धनपुरी में दी गई।

लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शाम को एक बड़ा बंदर जैसे ही पोल में कूदा और आगे छलांग लगाई। तभी उक्त जर्जर बिजली का खंभा बीच सड़क में करंट दौड़ते तार समेत गिर गया। जमीन पर गिरे भारी भरकम सीमेंट के खंभे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। घटना के बाद तत्काल ही इसकी जानकारी विद्युत मंडल कार्यालय में दी गई। कुछ ही देर बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंच गए। खंभा गिरने और तार टूट जाने के कारण उक्त क्षेत्र में अंधकार छा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय खंभा टूटकर जमीन में गिरा उससे चंद सेकेंड पहले वहां से तीन लोग गुजरे थे। अगर कुछ सेकेंड पहले ऐसा होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पोल की जर्जर स्थिति की जानकारी होने के बाद भी शायद विद्युत विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा था। लोगों ने नगर में ऐसे जर्जर सभी विद्युत पोल को समय रहते बदलने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget