आता जब मौसम गुलाबी सर्दियों का, झूमने लगता है मौसम सर्दियों का

आता जब मौसम गुलाबी सर्दियों का, झूमने लगता है मौसम सर्दियों का



*मौसम गुलाबी सर्दियों का*


आता जब मौसम गुलाबी सर्दियों का।

झूमने लगता है मौसम सर्दियों का।


हर घड़ी ये जिद्द करता तुमसे मिलने की,

मचलने लगता है मौसम सर्दियों का।


लिपटतीं जब तुम्हारी गरमा-गरम यादें,

बहकने लगता है मौसम सर्दियों का।


जब महावट बन तुम्हारे ख्वाब घिर आते,

बरसने लगता है मौसम सर्दियों का।


कंपकंपाती उंगलियां से जब तुम्हें छूता,

बहकने लगता है मौसम सर्दियों का।


तुम्हारे आने की जब भी खबर मिलती है,

संवरने लगता है मौसम सर्दियों का।


आहटें आतीं तुम्हारी तुम नहीं आते,

सिसकने लगता है मौसम सर्दियों का।


गीत जो तुम पर लिखे है उन्हें सुन सुन कर,

थिरकने लगता है मौसम सर्दियों का।


गीतकार-अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget