अभाविप ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष नवनीत शर्मा द्वारा मांग की गई कि, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में ना तो पेयजल व्यवस्था है शीघ्र वॉटर कूलर एवं प्रसाधन की व्यवस्था की जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस के गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्थित किया जाय एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाए, विश्वविद्यालय में चलाई जा रही बसों की संख्या बढ़ाई जय तथा विश्वविद्यालय के खेल विभाग में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बाहर खेलने जाने वाले छात्रों को खेल भत्ता दिया जाय, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में नवीन शिक्षा नीति की पुस्तके उपलब्ध नहीं हैं, शीघ्र पुस्तक मंगवाई जाय, एवं शहडोल कैम्पस में भी पुस्तकालय का संचालन किया जाय, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में वाईफाई लगवाए जाएं, विश्वविद्यालय में अकादमिक कैलेंडर का पूर्णतः पालन कराया जाय, एवं छात्र छात्राओं को आईडी कार्ड शीघ्र प्रदान किया जाय, विश्वविद्यालय के मैदान और पानी टंकी की सफ़ाई कराई जाए, विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में कैंटीन प्रारंभ किया जाय, विश्वविद्यालय के शहडोल कैम्पस में आईटी सेल एवं परीक्षा विभाग का काउंटर प्रारंभ किया जाय विश्वविद्यालय के नवलपुर कैम्पस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, उक्त ज्ञापन में अभाविप की समस्त मागों को सात दिन में पूर्ण करने का आग्रह किया गया, एवं मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौंपते समय विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह, जिला संयोजक अखिलेश सिंह, विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक सौरभ द्विवेदी सुबोधिनी शुक्ला, अमन त्रिपाठी, अब्दुल कादिर, शिवम वर्मा, अंजली पांडे, शुभी मिश्रा, राघवी पांडेय, निहारिका विश्वकर्मा, रितेश मिश्रा, उदय गुप्ता व छात्र छात्राएं एवं पर परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।