77 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी क्षेत्र के ग्राम खूंटाटोला में राहुल कुमार पनिका पिता गरीबदास पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी खूंटाटोला का अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब रखे मिला जिसके कब्जे से कुल शराब 17.025 लीटर कुल 30.625 लीटर कुल कीमती 16655 रुपये का जप्त किया।
दूसरे मामले मे जैतहरी क्षेत्र के ग्राम खूटोटोला में धर्मेन्द्र सिंह पिता वंशगोपाल सिंह निवासी कल्याणपुर का अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब रखे मिला जिसके कब्जे से कुल भाराब 10.26 लीटर कुल कीमती 5765 रुपये का जप्त किया गया रखे मिलने पर जप्त किया।
तीसरे मामले में जैतहरी क्षेत्र के ग्राम छातापटपर में रियासत ढाबा के सामने रोड पर अभय जायसवात पिता राजेन्द्रशेखर जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी कल्याणपुर के कब्जे से अवैध देशी शराब की कुल मात्रा 07 लीटर कीमती 700 रुपये का रखे मिलने पर जप्त किया गया
चौथे मामले में जैतहरी क्षेत्र के ग्राम छातापटपर टिमकी टोला में मंगल सिंह गोड पिता सत्तू सिंह गोड उम्र 25 साल निवासी ग्राम छातापटपर थाना जैतहरी अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब रखे मिला जिसके कब्जे से कुल 30.4 लीटर कुल कीमती 13270 रुपये का रखें मिलने पर जप्त किया। सभी मामलों में अपराध की धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियो के विरूद्ध थाना जैतहरी में अपराध पंजीबध्द किया