तीसरी लाइन को जोडने के लिए 20 नवंबर तक 16 यात्री ट्रेन हुई रद्द, देखे सूची

तीसरी लाइन को जोडने के लिए 20 नवंबर तक 16 यात्री ट्रेन हुई रद्द, देखे सूची


अनूपपुर

अधोसंरचना विकास एवं बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण के नाम पर एक बार फिर अनूपपुर होकर चलने वाली जबलपुर-अम्बिकापुर, रीवा-बिलासपुर सहित 16 यात्री ट्रेनों को 4 दिनों के लिए रद्द किया जा रहा हैं। रेल प्रशासन के अनुसार बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिस के कारण यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा हैं।

ज्ञात हो कि बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अनूनपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये किया जा रहा है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य 17 से 19 नवम्बर तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने की उम्मीरद जताई गई हैं।

*रद्द होने वाली गाडियां*

16-19 नवम्बर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 17 से 20 नवम्बर तक 11266

अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 15 से 19 नवम्बर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 16 से 20 नवम्बर तक 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 18 नवम्बर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 19 नवम्बर को 11752 चिरमिरी- रीवा पैसेंजर स्पेशल, 17 नवम्बर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 18 नवम्बर, को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 14 नवम्बर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 19 नवम्बर को 05755 चिरमिरी- अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल एवं 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 17 से 19 नवम्बर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, 17 से 19 नवम्बर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर, 16 से 19 नवम्बर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल एवं 17 से 20 नवम्बर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget