150 लीटर 1.13 लाख का अवैध शराब को पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार

150 लीटर 1.13 लाख का अवैध शराब को पुलिस ने किया जप्त, आरोपी फरार


अनूपपुर

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि धनीराम विश्वकर्मा निवासी फुलकोना अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अधिक मात्रा मे परिवहन एवं बिक्री के लिए रखा है। पुलिस मौके पर जाकर दबिश दी गई तो धनीराम विश्वकर्मा मौके फरार था , उसका भाई बलदेव विश्वकर्मा घर में रखी शराब की सुरक्षा में बैठा था, पूछताछ किया गया तो बताया कि भाई घर के अंदर  रात्रि में अंग्रेजी शराब गोवा काफी मात्रा मे लाकर रखा है जिसमें ताला लगा दिया है, भाई को शराब की रखवाली करने के लिए बोला है तथा यह भी बोला है कि जब शराब बिकेगी तो तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा। ताला लगाकर चाबी अपने पास ले गया है, मौके पर विधिवत पंचनामा बनाकर दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई जिसके अंदर वाले कमरे मे 14 नग खाकी रंग के कार्टून तथा तीन प्लास्टिक की बोरियों में अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 838 पाव जिसकी मात्रा 150.84 लीटर, जिसकी कीमती लगभग 1 लाख 13 हजार 1 सौ तीस रूपये की आंकी गयी हैं। इसके संबंध में बलदेव द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब आरोपी बलदेव विश्वकर्मा पिता स्व. हीरालाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फुलकोना थाना रामनगर के कब्जे से विधिवत जप्त कर बलदेव को गिरफ्तार कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में सभी बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है। फरार आरोपी धनीराम विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

          

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget