नीट की परीक्षा में सिमरन को मिली सफलता, एमबीबीएस के लिए हुआ चयन, पार्षद ने दी बधाई
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद बंनगवा वार्ड नंबर 4 की कुमारी सिमरन चंद्र पिता हरिशंकर चंद्र निवासी राज नगर वार्ड नंबर 4 का चयन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा एमबीबीएस के लिए हुआ है। सिमरन चंद्र का प्रथम वर्ष में ही एमबीबीएस की नीट की परीक्षा में चयन हुआ है। सिमरन के परिजनों ने पुत्री के नीट में चयन के बाद मेडिकल कॉलेज मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बिटिया की कड़ी मेहनत और उनके शिक्षक और गुरुजनों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है बनगंवा नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 की पार्षद श्रीमती आशा भीम जायसवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है की सिमरन हमारे नगर की गौरव है और कड़ी मेहनत से उन्होंने परिजनों के सपनों को पंख दिए हैं।
नगर में नेट की पेपर में पहली बार में ही क्वालीफाई करने और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनगर क्षेत्र के लिए सिमरन बच्चियों का आदर्श और उनके लिए प्रेरणादायक बनेगी, समाज के लिए सिमरन आगे चलकर सेवा कार्य करेंगे इसके लिए हम उनके परिजनों का आभार व्यक्त करते हैं। सिमरन का कहना है कि मैं एमबीबीएस कर परिजनों का सपना साकार करते हुए नगर और जनता की सेवा करना चाहती हूं इसलिए पिता और माता ने मुझे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का दायित्व सौप है जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत और लगन से उक्तदय को निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगी, मेरे परिजनों और शिक्षकों ने पढ़ाई में मेरा भरपूर सहयोग दिया है जिसका नतीजा नीट का एग्जाम है, परिजनों के आशीर्वाद से जल्दी में डॉक्टर बनकर समाज सेवा का कार्य करूंगी।