समाचार 01 फ़ोटो 01 

6.40 लाख का गांजा किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक आर्टिका कार सफेद कलर की MP-54-ZA-1674 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड कर मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़) तरफ से अनूपपुर की ओर निकलने वाली है, सूचना पर पुलिस पार्टी की टीम बनाकर घेराबंदी कर मनेन्द्रगढ़ बिजुरी तरफ से आ रही आर्टिका कार को ग्राम पैरीचुआ में पीछा कर रोका गया, कार में रखे 13 पैकेट अवैध मादक पदार्थ 64.77 किलो गांजा, कीमत 6 लाख 40 हजार रूपये ,आर्टिका कार कीमत 10 लाख रूपये ,04 मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये कुल कीमती 17 लाख जप्त किया। आर्टिका कार चालक धीरेन्द्र साहू उर्फ धीरू पिता रामफल साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नौरोजाबाद नईका दफाई वार्ड न. 10 थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति जगदीश राय उर्फ कृष्णा पिता श्यामलाल राय उम्र 27 साल निवासी नौरोजाबाद कुदरी टोला को गिरफ्तार किया। आरोपी के बताए अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार चालक प्रिन्स राय निवासी नौरोजाबाद के साथ गोपीनाथ यादव निवासी भालूमाड़ा, शिवम राय ग्राम धमोखर थाना मानपुर,दालमन केवट उर्फ डाक्टर निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा, टीकाराम मिश्रा ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा, दद्दू निवासी रामनगर को साथ लेकर बिलासपुर होते कोण्डा (छत्तीसगढ़ ) से 13 पैकिट गांजा खरीद कर गांजे का रुपया दालमन केवट उर्फ डाक्टर द्वारा दिया। पीछे सीट पर शिवम राय ,गोपीनाथ यादव बैठे थे जो मौका देखकर फरार हो गए।पुलिस ने अपराध धारा 8/20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।

समाचार 02 

चेक बाउंस के मामले में फरार स्थाई वारेंटी गिरफ्तार

अनूपपुर

न्यायालय पारुल जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर द्वारा  बैंक चेक बाउंस  के प्रकरण क्रमांक 278 /21 धारा 138 में फरार चल रहे अनावेदक  नरेश दहिया पिता स्वर्गीय दशरथ दाहिया उम्र करीब 45 साल निवासी वार्ड नंबर 11,  चेतना नगर,  अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी नरेश दहिया को थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पासी एवं आरक्षक संजय सिंह  के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

प्रलेस द्वारा आयोजित, तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कविता रचना शिविर संपन्न 

अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर द्वारा आयोजित कविता रचना शिविर अमरकंटक में विगत दिवस संपन्न हुआ । इस शिविर में 31 व्यक्तियों ने भाग लिया । कविता की संरचना , (ख़ासकर प्रगतिशील रचना) विषयवस्तु, प्रभाव, गुण गाह्यता और उसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए भोपाल से भोपाल कुमार अंबुज, सुश्री आरती, अशोकनगर से हरिओम रजोरिया तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर बसंत त्रिपाठी उपस्थित थे । इन्होंने इस रचना शिविर में अपने सारगर्भित विचारों से कविता संरचना की बारीकियों की ओर इंगित करते हुए इसकी संरचना पर पूर्ण प्रकाश डाला । यह शिविर 21-22एवं 23 अक्टूबर को सतत चला जिसमें प्रतिभागियों ने कविता संबंधित विषयों पर न केवल उस जानकारी को प्राप्त किया जो प्रशिक्षकों ने उन्हें दी बल्कि अनबूझ प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करके इस संबंध में और भी ज्ञान अर्जित किया । इन कार्यक्रमों के दौरान जहां प्रतिभागियों ने अपनी कविताएँ सुनाई वहीं उनकी कविताओं पर विशेषज्ञों ने अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी रचनाओं की कमियों और सुंदर रचना के निर्माण की प्रक्रियाओं को समझाते हुए अच्छी रचनाओं की सराहना भी की । अंतिम दिवस उद्भट विद्वानों ने अपनी कविताएँ सुनाकर प्रतिभागियों को यह समझाया कि कविताएँ इस प्रकार होनी चाहिये कि जो विषयवस्तु को उभारते हुए सीधे पाठकों और श्रोताओं के मस्तिष्क पर असर करे और उस रचना के बारे में सोचने को मजबूर कर दे ।यह पूरा कार्यक्रम परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे संवादों और वार्तालाप की तरह काफ़ी आत्मीय क्षणों के साथ ही अविस्मरणीय पल के रूप में यादगार बना जिसका श्रेय वहाँ उपस्थित विद्वानों सहित सभी प्रतिभागियों को जाता है जिन्होंने शालीन व सुचितापूर्ण वातावरण उत्पन्न किया । इस कार्यक्रम में चार प्रशिक्षक विद्वानों के अतिरिक्त, चार आयोजकों और 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।भाग ले रहे प्रतिभागी अनूपपुर, मनेंद्रगढ़, कोतमा अमरकंटक, शहडोल,उमरिया, करकेली, सीधी, भिंड,सेंदुरी, अशोकनगर तथा कादिरगंज बिहार से आए थे । कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान एक दूसरे से विदा ले रहे सभी साथी भावुक हो गए थे । इस तरह से एक सफल और शानदार राज्य स्तरीय कविता रचना शिविर का समापन हुआ ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यालय की बालिका टीम ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की जीत दर्ज

अनूपपुर

करनाल, हरियाणा में आयोजित CBSE राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही रामकृष्ण विवेकानंद विद्यालय, बिजुरी की बालिका टीम ने असम की टीम को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ, टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर ली है जिला वालीवाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने बताया कि वालीवाल संघ के बनने के पश्चात लगातार संघ प्रयास से वालीबाल खेल का विकास की लगातार कोशिशों के चलते जिले से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

*वॉलीबॉल खिलाड़ियों की सफलताएं*

अनूपपुर जिले में वॉलीबॉल का स्तर पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है, और जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा हर विकास खंड में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। न्यूराजनगर वॉलीबॉल ग्राउंड में सचिव रामचंद्र यादव, सहसचिव हरीशंकर यादव, और स्टेट रेफरी जितेंद्र पनिका की देखरेख में खिलाड़‍ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रमुख खिलाड़ी और उनके योगदान के तहत न्यूराजनगर से कु. प्रतीक्षा सिंह, कु. गौरी, कु. अन्नपूर्णा कश्यप, कु. हंसनी सिंह, और कु. रिमी गौर नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में कु. दीपिका द्विवेदी भी हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने पहले मप्र जूनियर टीम से राष्ट्रीय स्तर पर खेला है। अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी मेघा पूर्वा, छवी सिंह, पायल साहू, और काजल मिश्रा हैं, जो बिजुरी कालरी से आती हैं और संघ के उपाध्यक्ष शोभनाथ प्रचेता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं।

समाचार 05

शराब पीकर बाइक चलाने वाले 2 चालको पर मामला दर्ज

अनूपपुर

जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बकही में मोटर सायकल एमपी 18 MK 4427 का चालक राज चौधरी पिता सोनू चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, मोटर सायकल एमपी 65 MB 1752 का चालक शशीभान पटेल पिता सुखसेन प्रसाद पेटल उम्र 32 साल निवासी पड़रिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल के नेशनल हाईवे रोड 43 पर सोन नदी के पास शराब के नशे में वाहन चलाते हुये ग्राम बकही नेशनल हाईवे रोड में मिले जिनका शराब पीने का परीक्षण ब्रीथ एनालाईजर से कराया गया जो क्रमशः 39.5/ एमजी 100/ एम एल एवं 61.1/एमजी 100 एम एल एल्कोहल की मात्रा पाई गई, वाहन चालकों के पास मौके पर कोई मोटर सायकल के कोई कागजात नही पाया गया जिनका धारा 185, 129/194 (डी), 130/177 (3) एमव्ही एक्ट के तहत मामला वाहन चालक के कब्जे से उपरोक्त दोनों मोटर सायकलों को मौके पर जप्त की गईं।

समाचार 06

13 वर्ष से फरार वारेंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले में 13 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।  न्यायालय सुश्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के प्र.क्र. 759/11 धारा 457, 380 ताहि के फरारी स्थायी वारंटी दन्ना वादी पिता मोती लाल वादी निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल जो वारंटी 13 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे फरारी स्थायी वारंटी दन्ना वादी पिता मोती लाल वादी निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल को जैतपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उक्त वारंटी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर में दाखिल किया गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बैंक के सामने हुई लूट का पुलिस ने नहीं कर पाई पर्दाफाश, नही पकड़ाए लूट के आरोपी 

 उमरिया 

जिले में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं पाली स्थित स्टेट बैंक के सामने से 1 लाख 40 हजार की लूट के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। लगभग 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पुलिस उस पर नाकाम साबित होती हुई दिखाई दे रही है।

पूरा मामला उमरिया जिले की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 43 स्टेट बैंक के सामने का है। जहां सुरेंद्र कुमार मिश्रा सेंट्रल बैंक से पैसे निकाल कर स्टेट बैंक पाली में एनएफटी के फार्म लेने के लिए गए हुए थे। जैसे ही फॉर्म लेकर गेट से बाहर निकले वैसे ही बाइक में दो युवक आए और उनके रुपए से भरा बैग छीनकर ले गए बताया जाता है कि उस बैग में 1 लाख 40 हजार रुपए रखे हुए थे जो  अज्ञात युवक छीन कर भाग गए थे।  जिसकी रिपोर्ट 3 महीने पहले थाने में दर्ज हो चुकी है लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका एक सुराग तक लगा नहीं पाई है।

जबकि शहर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे तैनात हैं और पुलिस के पास मुखबिर तंत्र के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं जिनके माध्यम से वह पता लगा सकती है लेकिन फिर भी पुलिस कोई भी कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है। वही इस संबंध में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि अभी आरोपियों की तलाश नहीं की जा सकी है प्रयास जारी हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शिक्षिका अंजना द्विवेदी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार से होगी सम्मानित

शहडोल 

संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय एम.एल.बी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में पदस्थ अंजना द्विवेदी विज्ञान विषय की शिक्षिका हैं। शिक्षिका अंजना द्विवेदी को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवा और समर्पण के लिए प्रदान किया जा रहा है। श्रीमती द्विवेदी ने अपने शिक्षण करियर में न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने का कार्य किया, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास का भी संचार किया। उनकी शिक्षण विधियां और छात्रों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है। श्रीमती अंजना द्विवेदी ने विज्ञान विषय को विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों से जोड़ा जैसे गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को समझाते समय, पृथ्वी पर वस्तुओं के गिरने की सामान्य घटना का उपयोग किया जा सकता है। यह छात्रों के लिए अवधारणाओं को समझने के लिए आसान बनाया गया। साथ ही प्रयोगों और गतिविधियों के माध्यम से भी विज्ञान को सिखाया, प्रयोगों से छात्र न केवल सिद्धांतों को समझे हैं, बल्कि उन्हें प्रयोगात्मक तरीके से सत्यापित भी किया। शिक्षिका, अंजना द्विवेदी का कहना है कि मेरा मुख्य विषय विज्ञान है। मेरा उद्देश्य यह रहता है कि मैं बच्चों के शैक्षणिक स्तर तक जाकर उन्हें पढा़ती हूं मैं बच्चों में जीवन जीने के लिए साहस उत्पन्न करने का प्रयास करती हूं। अंजना द्विवेदी का कहना है कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि समझ, आत्मविश्वास और नई सोच विकसित करने का साधन है।

गौरतलब है कि संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल की शिक्षिका अंजना द्विवेदी को 25 अक्टूबर 2024 को भापोल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया जाएगा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों में हुआ विवाद जमकर हुई मारपीट

*तमाशबीन बनकर पुलिस आरक्षक बनाता रहा वीडियो*

शहडोल

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। एक मामला सामने आया है, जिसमें कॉलेज के पढ़ने वाले छात्रों में विवाद हो गया। विवाद के पहले दो छात्र गुटों में गहमा गहमी देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जब पहुंची जब विवाद खत्म होने लगा था। पुलिस आरक्षक वीडियो बनाता रहा और दोनों पक्षों में मारपीट होती रही।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों में विवाद हो गया, विवाद किस बात को लेकर हुआ है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  फौरीतौर पर यह बात सामने आई है कि दो छात्र गुटों में पहले पॉलिटेक्निक ग्राउंड में गहमा गहमी हुई और गाली गलौज हो रही थीं, जिसे देख कुछ स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने केवल एक आरक्षक को मौके पर भेजा और विवाद करने वाले युवक दर्जन की संख्या में थे। पुलिस आरक्षक के सामने युवकों ने जमकर मारपीट की अकेला आरक्षक क्या करता, उसने केवल वीडियो बनाते-बनाते मारपीट करने वाले युवकों को कहा कि कर लो विवाद तुम, बना लो अपना करियर। कहकर पुलिस आरक्षक युवकों को समझ रहा था, कि विवाद करोगे तो वीडियो में सभी का चेहरा कैद हो जाएगा और तुम पर पुलिस मामला दर्ज करेगी। पुलिस आरक्षक को वीडियो बनाते देख युवकों ने मारपीट करने के बाद वहां से भाग खड़े हुए हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने यह वारदात हुई है। कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी पर यह घटना दिन दहाड़े बीच सड़क में हुई है। यह सड़क राजेंद्र टॉकीज से पांडव नगर को जोड़ती है, और यहां हर मिनट में दर्जनों गाड़ियां गुजराती हैं। लोगों ने घटना के पहले मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोतवाली से केवल एक ही आरक्षक आया गनीमत रही कि यहां कोई बड़ी घटना नहीं घटी। अगर युवकों के पास कोई धारदार हथियार या वस्तु होती तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

थाना प्रभारी कोतवाली रावेद्र तिवारी ने बताया की जानकारी मिलने पर चीता में मौजूद आरक्षक को मौके पर भेजा था, विवाद किस बात को लेकर हुआ है विवेचना जारी है।

समाचार 10 फ़ोटो 10

लापता छात्र रीवा में मिला, फीस जमा नहीं करने पर प्राचार्य की डांट के बाद हो गया था गायब

शहडोल

जिले के ब्यौहारी में निजी स्कूल के छठवीं कक्षा के लापता छात्र को पुलिस ने रीवा से बरामद कर लिया है। फीस जमा नहीं करने पर टीचर की डांट के बाद छात्र गायब हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

11 वर्षीय अंश चतुर्वेदी ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। अंश के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं। पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आने और माली हालत खराब होने की वजह से फीस जमा नहीं कर पाया था। स्कूल के प्राचार्य प्रशांत श्रीवास्तव ने फीस जमा नहीं करने की वजह से सबके सामने जलील करते हुए स्कूल से भगा दिया था, जिसके बाद छात्र लापता हो गया था। दो दिन बाद जिले की ब्यौहारी पुलिस ने छात्र को रीवा से रिश्तेदार के घर से बरामद किया। मामले में नया मोड आया है, रहस्यमयी ढंग से छात्र लापता हुआ था या फिर फीस जमा नहीं करने पर परिजनों द्वारा उसे गायब कर दिया था। प्राचार्य का कहना है कि बच्चे की मां फीस को लेकर पहले भी विवाद कर चुकी थी, फीस जमा नहीं करने के लिए यह साजिश रची गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget