पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा त्यौहार के अवसर पर बाजार व्यवस्था के लिए दो पहिया वाहनो को रोका जा रहा था, इसी दौरान बिना नंबर की हीरो होण्डा स्पेलण्डर चालक मौके से अचानक गाडी मोडकर भागा जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उक्त मोटर सायकल की डिक्की को चेक किया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी सोनू जयसवाल पिता जमुना जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो ग्राम अवैध गांजा , एक बिना नंबर की मोटर सायकल व एक मोबाईल फोन कुल कीमती 79000 रुपये का मशरुका बरामद हुआ।