रश्मि पाण्डेय को मिला हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान
जबलपुर
जबलपुर की रश्मि पाण्डेय शुभि को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा हिंदी काव्य रत्न मानक उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, तंजानिया आदि देशों के 6742 रचनाकारों ने भाग लिया, जिसमें 675 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया।
रश्मि पाण्डेय शुभि के देश भर के विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में निरंतर कविता लघु कथा आदि प्रकाशित होती रहती है । कई सांझा संकलन, पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य के क्षेत्र में इन्हें अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।