सशक्त हस्ताक्षर की 27 वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में संपन्न हुई
जबलपुर - सशक्त हस्ताक्षर की 27 वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में संपन्न हुई ၊ गोष्ठी स्मृति शेष ख्यातिलब्ध शिक्षाविद्, साहित्यकार श्री जानकी रमण महाविद्यालय के संस्थापक स्व० हरिकृष्ण त्रिपाठी की धर्मपत्नि स्व. श्रीमती माया त्रिपाठी एवं बुंदेली के मर्मज्ञ विख्यात शब्दकार डॉ. स्व. पूरनचंद श्रीवास्तव को सादर समर्पित रही ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी का अपने शब्द सुमनों से अभिनंदन किया ၊
मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाष पाण्डेय विधायक उत्तर, जबलपुर, अध्यक्षता आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि द्वय डाॅ. प्रोफेसर चंद्रप्रकाश गूजर विभागाध्यक्ष व्यापार प्रबंधन,डॉ. ललित कुमार सिंह विभागाध्यक्ष, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, समाज सेवक मुकेश श्रीवास्तव, निरंजन द्विवेदी वत्स, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण, मंगल भाव प्रतुल श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ सभी अतिथियों, साहित्य मनीषियों ने स्व. माया त्रिपाठी के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की ၊ त्रिपाठी परिवार से उपस्थित डॉ. मुकुल तिवारी ने अपनी मातु श्री के जीवन पर प्रकाश डाला ၊ व्यंग्यकार प्रतुल श्रीवास्तव ने अपने पिताश्री डॉ. पूरनचंद श्रीवास्तव के व्यक्तित्व - कृतित्व पर प्रकाश डाला ၊ अतिथियों ने बताया समाज से साहित्य को एवं साहित्य से समाज को प्रेरणा मिलती है ၊
इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय, डॉ. चंद्रप्रकाश गूजर, डॉ. ललित कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव कायस्थ परिवार धनवंतरी नगर, निरंजन द्विवेदी वत्स का साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शाल, श्रीफल, मानपत्र देकर सम्मानित किया गया ၊
कवि केशरी प्रसाद पाण्डेय, एड. प्रभा खरे अखिल,अमर सिंह वर्मा, अम्लान गुहा नियोगी, विवेक शैलार,मदन श्रीवास्तव, संदीप खरे युवराज, महासचिव जी. एल. जैन, मनोज शुक्ल मनोज, आई. पी. गोस्वामी, संतोष कुमार दुबे, संतोष नेमा संतोष, अरुण शुक्ल ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की ၊ विजय नेमा अनुज, सुशील कुमार जैन, डॉ. भावना दीक्षित, लखन रजक ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी ၊ एम. के. श्रीवास्तव,सुरेश चंद्रायण, नाट्य निर्देशक दविन्दर सिंह ग्रोवर, विनय शर्मा , रविन्दर मुर्हार, पराग तेलंग, प्रदीप खरे की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया ၊