पीआरटी इंस्टीटूट अनूपपुर में संचालित बीसीए पाठ्यक्रम को मिली AICTE अप्रूवल
अनूपपुर
नगर में संचालित एवं विगत 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम गढ़ने वाले पीआरटी इंस्टीटूट अनूपपुर ने एक उप्लब्धि और हासिल कर ली है। संस्थान में संचालित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम बीसीए को अब AICTE (आल इंडिया कौंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) दिल्ली के द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है। संस्थान को यह उपलब्धि संस्थान द्वारा दी जा रही गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए दिया गया है। इससे यहां पर पड़ने वाले विद्यार्थियों को कोर्से पूर्ण करने के उपरांत कारपोरेट सेक्टर में अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। अच्छी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। प्लेसमेंट एजेंसीज इन विद्यार्थियों को वेटेज देगीं।
गुणवत्ता गुक्त शिक्षा के लिए इस संस्थान के द्वारा सदैव से ही बेहतर प्रयास किये गए हैं , पर AICTE से प्रमाणित क्षेत्र की पहली और एकमात्र संस्थान है। संस्थान के संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व AICTE का प्रमाणीकरण इंजिनीरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज व मैनेजमेंट के बड़े कालेजों को ही प्राप्त होते थे। अब हमारी संस्थान ने भी वो गौरव हासिल किया है। इससे विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन में और गुणवत्ता आएगी।
पीआरटी इंस्टीटूट को इस उप्लब्धि के लिए मनोज कुमार द्विवेदी, हरिशंकर वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजकिशोर तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, मृगेंद्र द्विवेदी इत्यादि ने बधाई प्रेषित की है। पीआरटी इंस्टीटूट परिवार में खुशी की लहर है।