नाबालिग बालकों ने चोरी की थी बाइक, पुलिस ने बरामद की चोरी की 5 बाईक
उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई दो और मोटरसाईकिलें बरामद कर ली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण दास दाहिया निवासी ग्राम ददरौड़ी एवं इमरान खान निवासी पीटीएस कालोनी की बाईक विभिन्न स्थानों से अज्ञात आरोपियों द्वारा उड़ा ली गई थीं। फरियादियों की सूचना पर पुलिस ने धारा 303(2)के अपराध कायम कर विवेचना शुरू की। इस मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के सांथ ही सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस तत्परता के परिणामस्वरूप चोरी गई दोनो मोटरसायकिलें कीमती 45 हजार रूपये नाबालिग अपचारी बालकों से बरामद कर ली गई। प्रकरण मे दोनो अपचारी बालकों के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस द्वारा एक महीने मे बरामद की जाने वाली ये पाचवीं मोटर सायकिल है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन मे हुई कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका है।