दवा व उपकरण खरीदी में करोड़ो के भ्रष्टाचार मामले में 2 आरोपी को ईओडब्लू ने किया गिरफ्तार

दवा व उपकरण खरीदी में करोड़ो के भ्रष्टाचार मामले में 2 आरोपी को ईओडब्लू ने किया गिरफ्तार

*अपर कलेक्टर, सीएमएचओ, दवा कंपनी समेत अन्य के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज*


अनूपपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला अनूपपुर में वर्ष 2019-20 में दवाओं एवं उपकरणों के क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें उक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दवा कम्पनियों के साथ मिलकर निविदा की फायनेंसियल बिड के मूल प्रारूप में षड्यंत्रपूर्वक तकनीकी हेराफेरी कर अपनी चहेती दवा कम्पनियों की फर्जी फायनेंसियल बिड स्वीकार कर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार किये जाने के संबंध में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत प्राप्त होने पर उक्त शिकायत को शिकायत क्रमांक 44/21 में पंजीबद्ध कर सत्यापन किया गया। सत्यापन पश्चात डा० बी.डी. सोनवानी तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर, कय समिति के अध्यक्ष तत्कालीन अपर कलेक्टर अनूपपुर, जिला अनूपपुर में पदस्थ क्रय समिति के सदस्य चिकित्सकगण, दवा एवं उपकरण सप्लाईकर्ता फर्म एवं अन्य संबंधित के विरुद्ध थाना ईओडब्ल्यू भोपाल में संबंधित आरोपीगणों के विरुद्ध दिनांक 27.03.24 को धारा 420, 409, 120बी भादवि एवं 13 (1) ए. 13(2) भ्रनिअ 1988 (स"गोधन अधिनियम 2018) के अंतर्गत अपराध कमांक 11/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शासन को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति एवं अन्य अनियमितताओं में संलिप्तता संबंधी पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए। प्रकरण के आरोपीगण जिनके द्वारा सामग्री एवं उपकरण कय कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर को सप्लाई की गई थी उसके कय से संबंधित इनवाइस/बिल एवं प्रकरण से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु दवा एवं उपकरण सप्लाईकर्ता फर्म सुनैना तिवारी पति शैलेन्द्र तिवारी डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमि० भोपाल, जीतेन्द्र तिवारी डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमि० भोपाल, अनुजा तिवारी पति जीतेन्द्र तिवारी प्रो० मेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल, शैलेन्द्र तिवारी प्रो० मेसर्स अनुसेल्स कार्पो० भोपाल एवं प्रो० मेसर्स सिन्को इंडिया इन्दौर निवासी गौतम नगर गोविन्दपुरा भोपाल को नोटिस जारी की गई थी किन्तु उनके द्वारा उपरोक्त दस्तावेज एवं साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराये गये। उपरोक्त आरोपीगण द्वारा प्रकरण की विवेचना में संबंधित दस्तावेज/साक्ष्य उपलब्ध नही कराने एवं प्रकरण की विवेचना में सहयोग नही किये जाने तथा उपरोक्त आरोपीगणों के पासपोर्ट धारक होने एवं अक्सर विदेश यात्रायें करने के कारण देश से बाहर फरार होने की प्रबल संभावना को देखते हुए दिनांक 30 मई 2024 को उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया। प्रकरण के आरोपीगण जीतेन्द्र तिवारी एवं शैलेन्द्र तिवारी निवासी गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल को विदेश यात्रा से वापस आते समय इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट नई दिल्ली में सुरक्षा में तैनात कन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसके पश्चात आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की एक टीम इन्दिरा गाँधी एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुँचकर दिनांक 07 जून 2024 को दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक 07 जून व 2024 को रीवा लाया गया। प्रकरण में गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपीगण को आज दिनांक 08 जून 2024 को विशेष न्यायालय पी.सी. एक्ट अनूपपुर में पेश किया गया है। न्यायालय ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है। दवाई उपकरण की सप्लाई में भ्रष्टाचार के आरोपी जीतेन्द्र तिवारी एवं शैलेन्द्र तिवारी निवासी गौतम नगर, गोविन्दपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget