ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, हेल्पर की मौत, ड्राइवर घायल
शहड़ोल
शहडोल जिले में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई। शहर के गोहपारू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां सेमरा चूना भट्टी के पास कोयला लेकर उत्तरप्रदेश जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में हेल्पर विमलेश सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और केबिन में ही उसका शव फंस गया, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, हेल्पर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।