वन विभाग द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अवैध परिवहन करते 3 वाहनों पकड़कर किया जप्त

वन विभाग द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अवैध परिवहन करते 3 वाहनों पकड़कर किया जप्त


अनूपपुर

जिले के जैतहरी वन विभाग की टीम रात्रि गस्ती के दौरान सर्किल वेंकटनगर अंतर्गत एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक  सीजी 10 AE 0862 को वनोपज का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन के निरीक्षण में वाहन में वनोपज बबूल एवं कसही की लकड़ी लोड पायी गई। पूछताछ करने पर वाहन चालक के द्वारा वनोंपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। वाहन चालक के द्वारा वनोपज को बिलापुरस छ०ग० परिवहन करना बताया गया। वाहन को जप्त कर प०स० वेंकटनगर फारेस्ट कैम्पस में खड़ा कराया गया। वन परिक्षेत्र अनूपपुर की टीम द्वारा रात्रिकालीन गस्ती के दौरान बीट सोनाऊहरी के कक्ष क्रमांक- पी एफ 347 में एक वाहन ट्रेक्टर 3040E DEUTZ-FAHAR को वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक-पी एफ 347 से रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन में रेत लोड कर बिना वैधानिक दस्तावेज के अवैध परिवहन करते पकडा गया हैं। वाहन चालक के द्वारा रेत परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। ट्रेक्टर वाहन की जप्ती कर वाहन फारेस्ट कैम्पस अनूपपुर में लाकर खडा कराया गया है तथा नियमानुसार अवैध परिवहन के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र के अनूपपुर के सर्किल किरर अंतर्गत दो वाहन टाटा ट्रक सफेद रंग की एमपी 18 GA 2679 और MP18 GA3732 को वनोपज का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन के निरीक्षण में वाहन में वनोपज नीलगिरी की लकड़ी लोड पायी गई। पूछताछ करने पर वाहन चालक के द्वारा वनोंपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। वाहन को जप्त कर वन चौकी किरर में खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर स्वर्ण, परिक्षेत्र सहायक किरर रेगी रॉव वनपाल, बीटगार्ड किरर एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget