रोजगार सहायक धमकी देकर बन्द करवा रहा है सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर व थाना में हुई शिकायत

रोजगार सहायक धमकी देकर बन्द करवा रहा है सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर व थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर

सीएम हेल्पलाइन कर्मचारियों के कारण मजाक बनकर रह गया है। जब कोई पीड़ित शिकायत करता है तो संबंधित विभाग समस्या का बिना समाधान किये आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन कटवा देते हैं, जबकि पीड़ित की समस्या जस की तस रह जाती है, जो लोग शिकायत को कहने पर वापस नही लेते उसको कर्मचारियो के द्वारा डराया धमकाया जाता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आरती चौधरी एवं श्यामवती नापित दोनो निवासी ग्राम पंचायत सकोला जिला अनूपपुर के द्वारा अपने वार्ड में रोड के निर्माण तथा अपने अपने घरों में पानी की व्यवस्था हेतु कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव से निवेदन किया गया, किंतु हर बार झूठा आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया गया। जिसके बाद उनके द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराया गया। किंतु शिकायत के बाद भी आज तक शिकायत का निराकरण तो नही हुआ बल्कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा जबरदस्ती सीएम हेल्पलाइन बंद करवाने के लिए हम पर कई बार दवाब डाला गया, किंतु उसके बाद भी हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाइन बंद न कराने की स्थिति में रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) रमेश विश्वकर्मा द्वारा शिकायतकर्ता को धमकी देना साथ अभद्रता तथा उल्टी सीधी बाते करते हुए हमे अपमानित किया गया जाता है। सीएम हेल्पलाइन करने के बाद न तो समस्या हल हुई बल्कि ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से विवाद की स्थिति अलग से बन रही हैं जिस कारण से शिकायतकर्ता को बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से परेशान होकर कलेक्टर, जिला सीईओ, थाना प्रभारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर को लिखित शिकायत करते हुए मांग की है कि रोजगार सहायक पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर हमारी समस्या का समाधान कराया जाए अगर न्याय संगत कार्यवाही नही होती तो पीड़ित महिलाये धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget