आम जनता में हिमाद्री सिंह की स्वच्छ, ईमानदार छवि सब पर भारी
एनडीए 2024 की नयी सरकार में शहडोल संसदीय क्षेत्र को मिल सकता है प्रतिनिधित्व
अनूपपुर
आगामी अप्रैल - मई 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिये युवा सांसद हिमाद्री सिंह पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है। शनिवार की देर शाम घोषणा होने के पूर्व तक हिमाद्री सिंह के साथ कुछ अन्य नाम मीडिया में चर्चा में जरुर थे । लेकिन हिमाद्री सिंह की आम जनता में सरल,स्वच्छ, ईमानदार छवि अन्य सभी दावेदारों पर भारी पड़ गयी। 2019 के आम चुनाव में मातृत्व संबंधित विषय होते हुए भी हिमाद्री सिंह ने संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी हिस्सों में संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों,मोदी लहर और मजबूत संगठनात्मक ढांचे के बूते ऐतिहासिक सवा चार लाख मतों से विजय प्राप्त किया था।
2020 से 2022 तक कोविड आपदा में सांसद मद की राशि का राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग हुआ। इसके बावजूद महामारी के दौर में प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ऐतिहासिक कार्य किये गये। प्रत्येक जिला चिकित्सालय में आईसीयू , सिटी स्कैन, आक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के साथ सभी अस्पतालों की क्षमता में वृद्धि की गयी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में एक के बाद एक तमाम विकास कार्य केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वय से किये गये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति,जल, विद्युत, सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता, हाईवे, रेल सुविधाओं में व्यापक विस्तार किया गया है।आयुष्मान चिकित्सा सुविधा और अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए सौर उर्जा हेतु कार्य किया जा रहा है।
शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रत्येक सुख - दुख में सक्रिय रुप से सहभागिता निभाते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने लोगों से पारिवारिक रिश्ते बनाए हैं । एक स्वच्छ, ईमानदार, लोकप्रिय सांसद के रुप में हिमाद्री सिंह प्रत्येक सार्वजनिक, शासकीय, पार्टी के कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करवाती रही हैं । व्यक्तिगत कार्यक्रमों के आमंत्रण में भी वे सहभागिता निभाती रही हैं। पांच साल के कार्यकाल में उन पर एक भी आरोप, एक भी दाग ना होने से खिसियाए विपक्षी और उनके विरोधी उनकी उपलब्धियों को नगण्य करने की हास्यास्पद कोशिश करते रहे हैं। लेकिन मतदाता यह भलीभांति जानता है कि केन्द्र की योजनाओं के कार्य सांसद ही करवा रही हैं ,अन्य कोई व्यक्ति नहीं ।
रेल सुविधाओं में विस्तार तथा कोरोना काल में स्थगित सेवाओं को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने स्तर पर अनेक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य शीर्ष नेताओं से मिल कर अनेक प्रयास किये हैं। शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय, हवाई अड्डे के विस्तार, एयर एंबुलेंस सहित मेडिकल कालेज हेतु प्रयास किया गया है।
यह सुनिश्चित है कि हिमाद्री सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही जिस तरह से संसदीय क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आ रही है,भाजपा की विजय सुनिश्चित है। इस जीत के साथ ही पार्टी के जानकारों का मानना है कि एक युवा जनजातीय महिला सांसद के रुप में हिमाद्री सिंह को नयी सरकार में अवसर मिलने की प्रबल संभावना है। तब ऐसे में लगभग तीन दशक बाद शहडोल संसदीय क्षेत्र की केन्द्र सरकार में सहभागिता सुनिश्चित हो सकती है। मतदाताओं ने चाहा तो नर्मदा मैया की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से यह सौभाग्य शहडोल संसदीय क्षेत्र को प्राप्त अवश्य होगा।