पत्रकार अविनाश बच्चे को ब्लड देकर बचाई जान, बच्चे के परिजनों ने दिया धन्यवाद
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती 3 वर्षीय बच्चे को रात में A पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी, बच्चे के परिजन ब्लड को लेकर काफी परेशान थे कि ब्लड नही मिल पा रहा है आपातकाल स्थिति में जैसे बच्चे को ब्लड चढ़ाना बहुत ही जरूरी था। जैसे ही हरिभूमि आई एन एच टीवी न्यूज के जिला ब्यूरो अविनाश कुमार दुबे को बच्चे के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत बच्चे को अपना ब्लड देकर 3 वर्षीय बच्चे की जान बचाई। पिता महेश नायक निवासी ग्राम पंचायत शाहजहां जिला अनूपपुर अपना खून देना चाह रहे थे किंतु बी पॉजिटिव होने के कारण पिता का खून बच्चे को नहीं चढ़ाया जा सकता था। पत्रकार अविनाश दुबे ने बहुत ही नेक काम किया है, जिसकी चहु ओर प्रशंसा की जा रही है। अविनाश हमेशा ऐसे सामाजिक कार्य हमेशा करते रहते है। अविनाश दुबे ने कहा कि अपना ब्लड देकर किसी को जीवन दीजिए बहुत अच्छा लगता है करके देखिए। बच्चे के परिजन ने अविनाश दुबे को धन्यवाद दिया है।
