पुलिस पर महिला ने लगाए गाली देने व मारपीट का आरोप, एसपी से हुई शिकायत

पुलिस पर महिला ने लगाए गाली देने व मारपीट का आरोप, एसपी से हुई शिकायत

*थाना प्रभारी नही सम्भाल पा रहे है थाना, जब पुलिस ही मारपीट करेगी तो कार्यवाही कौन करेगा*


अनूपपुर/बिजुरी

सीमा गोंड पति गुड्डू उर्फ अजीम गोंड निवासी वार्ड़ नं. 10 बिजुरी ने पुलिस अधीक्षक अनुपपूर से लिखित शिकायत की है कि उसके पति के साथ थाना बिजुरी में पदस्थ पुलिसकर्मी लक्ष्मण दांगी व अनिल पुलिस ड्राइवर द्वारा सायं लगभग 8 बजे के आसपास घर में घुसकर गंदी गंदी गाली गलौज किया व धक्का मुक्की करके मारपीट करने की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने शिकायत पत्र में लेख किया है कि बिजुरी वार्ड कमांक 10 अलीनगर बिजुरी में स्थित शाहिद अली के बाडा में बने कमरे में अपने पति व बच्चों के साथ किराए के कमरा में रहती है। तथा मजदूरी करती है। दिनांक 25 फरवरी 2024 को सायं लगभग 8 बजे के आसपास जहां पर मैं और अन्य किराएदार रहते हैं बिजुरी पुलिस की गाडी चार पहिया जीप में लक्ष्मण दांगी व अनिल नाम के 2 पुलिसकर्मी आए और बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर आ गए और बोले कि तुम लोग अभी अभी रेत से भरा ट्रैक्टर खाली करके आए हो गाली देकर यह बताओं कि कहां खाली किए हो जब प्रार्थीया ने कहा कि वह ट्रैक्टर में काम नहीं करती है न ही उसका पति काम करता है। तो लक्ष्मण दांगी व अनिल उसे गाली देकर जैसे कई अभद्र भाषा का उपयोग किया तथा उसका हाथ पकड़कर उसके कमरे से बाहर ले आए और धक्का मुक्की किए। इतने में प्रार्थीया का पति दौडा तो उसे भी गंदी गंदी की गाली देकर मारपीट किया और बोला रुको मैं तुम लोगों को बताता हूँ। प्रार्थिया के साथ हुए घटना को उसके बगल में निवासरत सचिन बंसल, अज्जू एवं अन्य देखे सुने हैं। प्रार्थिया व उसके पति को धमकी दिए हैं कि यदि शिकायत करोगे तो फुटबाल बनाकर खेलेंगें इतना मुकदमा लगाएगें कि पता नहीं चलेगा। प्रार्थीया पुलिसकर्मियों के द्वारा घटित किए घटना को लेकर डरे सहमे हैं तथा भयभीत हैं। एसपी से प्रार्थिया ने मांग की है कि शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाए।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget