रेलवे की मनमानी जहां काम चल रहा वहां आधी रात को पहुंचती है ट्रेन वह भी निरस्त यात्री हो रहे परेशान

रेलवे की मनमानी जहां काम चल रहा वहां आधी रात को पहुंचती है ट्रेन वह भी निरस्त यात्री हो रहे परेशान

*रेलवे का कार्य चलता है दिन में लेकिन ट्रेनें रात की कैंसिल*


            

अनूपपुर

बिलासपुर जोन के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जा रहा है।जो कार्य दिन में चल रहा है।लेकिन बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन की महत्वपूर्ण ट्रेनों को जो की रात्रि में कार्य स्थल से निकलती हैं उन्हें भी निरस्त कर देने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच स्थित घुनघुट्टी रेलवे स्टेशन यार्ड को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 24 ट्रेनों को 17 से 26 फरवरी तक के लिए कैंसिल किया गया है।इनमें से बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर,बिलासपुर-रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस,लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस,रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस

अप एवं डाउन दोनों ही तरफ से यह ट्रेन कार्यस्थल से रात के समय निकलती हैं।जबकि उस समय पटरी पर कोई काम नहीं चलता है।ऐसे में इन ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का औचित्य आमजन को समझ नहीं आ रहा है। महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों को रद्द करने से आम जनता परेशान हैं।कुछ लोगों का कहना है कि दिन में कहीं काम चल रहा है तो ट्रेन का कैंसिल किया जाना समझ में आता है लेकिन जब रात में काम बंद रहता है और उस पटरी पर और भी ट्रेनें गुजरती हैं तब इन ट्रेनों को कैंसिल नहीं किया जाना चाहिए।इन ट्रेनों के अलावा जो ट्रेनें इस रूट पर जा रही हैं उनमें लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।जिससे यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों को चाहिए कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रात्रि कालीन ट्रेनों को रिस्टोर करें जिससे यात्री ट्रेनों का लाभ प्राप्त कर सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget