वन रक्षक व डिप्टी रेंजर लापरवाह, जंगल से कट गए 10 सरई के पेड़, शिकायत के बाद जांच में देरी क्यू?
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार के अंतर्गत कोटमी धुरवासिन में पदस्थ वन रक्षक सोमपाल सिंह एव डिप्टी रेंजर विनोद मिश्रा के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होने से उनका हौसला बुलंद हो चुका है जिस वजह से वन परिक्षेत्र में रेत को बेच जा रहा है इनके विरुद्ध अनेकों सराई पेड़ कटने के संबंध में एव लोगो से पैसा लेकर वन भूमि में अतिक्रमण कराने व मुनारा परिवर्तन करने जैसे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत वन मण्डल अनूपपुर में कई बार किया हैं, और जिला स्तर में जांच की मांग किया गया हैं, मगर वन विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा जिनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं उन्ही को जंगल की जांच में भेज दिया जाता है। छोटे अधिकारी को जांच में भेजा जाता है जिससे वन रक्षक एव डिप्टी रेंजर द्वारा झूठा प्रतिवेदन मौका पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियो को भेज कर गुमराह कर देते है जिससे उनके हौसले बुलंद है, ये लोग जंगल की भूमि को अवैध कब्जा वा मुनारा परिवर्तन एव जंगल की अवैध तरीके से लकड़ी काटवाकर जंगल को ही बंजर बना दिया है। उच्च अधिकारियो द्वारा लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा शिकायत देने के बाद भी इतने गंभीर विषय में कोई कार्यवाही नहीं करने से लगातार एक से बढ़ कर एक नए कारनामो को अंजाम दे रहे है आखिर किनके छत्र छाया से वन रक्षक व डिप्टी रेंजर बच रहे है। जंगल में 10 सरई के पेड़ कट गए है इसके पूर्व में भी अनेकों पेड़ काटे गए है जिला के उच्च अधिकारियो से स्थानी ग्रामीणों के द्वारा जंगल अवैध काटे गए पेड़ की जांच कराने की मांग की है।
