हाथी ने घर मे की तोड़ फोड़ जान बचाकर भागे महिला, बालिका व अन्य लोग

हाथी ने घर मे की तोड़ फोड़ जान बचाकर भागे महिला, बालिका व अन्य लोग

*हाथी 20 दिनों से घर व फ़सलो को लगातार कर रहा है नुकसान, ग्रामीण परेशान*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में 20 दिनों से दो दांत वाले एक जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं जो दिन में जंगल के बीच झाड़ियो में छिपकर आराम करने बाद रात होते ही आहार की तलाश में आसपास के पांच-दस किलोमीटर की परिधि में ग्रामीणों के घर, खेत, खलिहान आदि में रखे अनाज एवं अन्य खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर तेजी से भाग कर अपने अस्थाई निवास स्थल कनेरीगढ़ के जंगल में जाकर यह हाथी जंगल से निकल कर पचरीपानी टोला निवासी अनूप सिंह के घर में पहुंचकर तोड़-फोड़ कर रहा है घर के अंदर रह रहे अनूप सिंह की पत्नी, पुत्री एवं अन्य सदस्य भाग कर बीच गांव में जाकर अपनी जान बचाई है। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अनूपपुर बीट अंतर्गत कक्ष क्र,आर,एफ, 376 कनेरीगढ़ के जंगल के समीप पूरे दिन विश्राम करता रहा। रात को जंगल से निकल कर ताराडांड के इंदिरा आवास मोहल्ला में सागर पटेल की झोपड़ी तोड़कर बजरू उराव एवं अन्य लोगों के घर खेत खलिहानों से होता हुआ बैरहनी गांव में विचरण कर रहा था ग्रामीणों की भारी संख्या में एकत्रित होकर हाथी को बीच गांव से बाहर किए जाने के किये जा रहे प्रयास दौरान हाथी अनेको  वार ग्रामीणों को दौड़ता रहा इस बीच सूचना पर 100 डायल, पुलिस कोतवाली थाना अनूपपुर, वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल,ग्राम पंचायत ताराडांड ,जमुडी, सकरा, चिल्हारी के सरपंचों एवं ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की बात करते हुए हाथी के विचरण पर नजर बनाए रखी अनूपपुर बीट के कक्ष क्र,आर,एफ,376 कनेरीगढ़ जंगल में जाकर पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम जंगल से निकलकर ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में अनूप सिंह के आंगन एवं घर में दूसरी बार पहुंच कर आतंक मचा रहा है अचानक हाथी के आने की आहट सुन देख कर अनूप सिंह की पत्नी एवं बच्ची भाग कर बैगामोहल्ला में जाकर जान बचाई है वर्तमान समय तक यह हाथी पचरीपानी गांव में डेरा जमाया हुआ है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget