विकास मेरे जीवन का मकसद, जब तक मै जीवित रहूँगा, अनुपपुर के विकास को कोई रोक नही सकता
मेरे शरीर के खून का एक एक कतरा अनुपपुर के लोगो के लिए समर्पित रहेगा- बिसाहू लाल
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहू लाल ने कहा है कि जनता का समर्थन खो चुके कांग्रेस के नेता हताश होकर भाजपा के विरुद्ध प्रचार करने में लगे हुए हैं। बिसाहू लाल सिंह आज जिले के स्टेशन चौक में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस और इसके नेता स्वयं दागदार हैं। भ्रष्टाचार के अनेक आरोपों से ये नेता घिरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिषी की तरह आजकल कांग्रेसी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि भाजपा धराशाई होने जा रही है। उनकी यह भविष्यवाणी 3 दिसंबर को झूठी साबित हो जाएगी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी के गृह क्षेत्र खांडा की आम जनता कांग्रेस को उसकी हकीकत बताते हुए विकास पर मोहर लगाने जा रही है। बिसाहू लाल ने कहा है कि वह विपक्ष को खुला चैलेंज देते हैं क्योंकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने सभी विपक्षी पार्टियों के शासनकाल से प्रदेश में बेहतर काम किया है। हमारी पूरी पार्टी, बूथ स्तर से लेकर भाजपा अध्यक्ष तक, एकजुट होकर काम कर रही है, ताकि प्रदेश में हमारी सरकार दोबारा बने। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम शानदार जीत के साथ सत्ता में लौटेंगे - क्योंकि भाजपा के पास एक अटूट, ठोस शक्ति है उन्होंने कहा, जिले के 8 लाख लोगों के साथ बंधन एक बंधन जो दशकों की सार्वजनिक सेवा और विकास के द्वारा बना है। बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि, सोशल मीडिया पर एक कूटरचित वीडियो मेरे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पूर्व में भी इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे द्वारा शिकायत की गई है मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके।