हाथियों ने हमला कर मकान किया ध्वस्त, विद्यालय में रहने को मजबूर परिवार के आठ सदस्य
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील के ग्राम पंचायत गोबरी में स्थित एक आदिवासी वृद्धा का परिवार गणेश भगवान के समूह द्वारा निरंतर चार बार हमले करने से पूरा घर तहस-नहस हो गया घर में रखा अनाज व अन्य वस्तुएं को हाथियों ने अपना आहार बनाया लिया वही खेत में लगे की फसल को बुरी तरह नष्ट कर दिया जिससे वृद्धा के रहने का ठिकाना ना होने पर एसडीएम जैतहरी के निर्देश पर उसे परिवार के 8 सदस्यों के साथ ठेगरहा स्कूल में आश्रय दिया गया है वहीं एसडीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा उचित मूल्य दुकान से उसके परिवार को खाने हेतु खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
ग्राम पंचायत गोबरी के भदराटोला निवासी 60 वर्षीय वृद्धा सूरजकली सिंह पति बाबूलाल सिंह जो अपने पति एवं पर 2 पुत्र, 2 पुत्रवधू एवं दो नाती के साथ जैतहरी समीप मुर्रा गांव जहां पर उसकी जमीन थी। मोजरबेयर में अधिग्रहण हो जाने के कारण मिले मुआवजा राशि से गोबरी के भदराटोला में दो एकड़ जमीन खरीद कर दो कमरे का ईट वाला मकान बनाकर एवं खेत बनाकर खेती का काम कर रही थी। तथा सूरजकली को प्राथमिक विद्यालय ठेगरहा के एक कमरे में ठहराया गया है जहां वह अपने परिवार के आठ सदस्यों के साथ रहकर रात बिता रही है दिन होने पर वह स्वयं एवं परिवार की अन्य सदस्य खेती-बाड़ी देखने करने के लिए भदराटोला मे घर के पास चले जाते हैं एवं देर शाम होने पर वापस विद्यालय आ कर सुरक्षित स्थान पर रह रहे हैं वृद्धा के पास निकट भविष्य में स्थाई तौर पर रहने का कोई स्थान नहीं है जबकि उसका दो कमरे का मकान लगभग पूरी तरह हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है।