निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को कलेक्टर ने किया निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को कलेक्टर ने किया निलंबित


अनूपपुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन कार्यवाही 01 अक्टूबर 2023 के अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे 25 मई से 23 जून तक किया जाना है। उक्त आदेश के परिपालन में विधानसभा क्षेत्र क्र. 87 अनूपपुर के मतदान केन्द्रों 135 कोलमी के बीएलओ शिवप्रताप सिंह शिक्षक, 148 पसान के बीएलओ लिपिक अविनाश मिश्रा, 157 पसान बीएलओ लिपिक अनिल कुमार सिंह को पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता, निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरते जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के विभिन्न धाराओं में दण्ड के पात्र पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक शिवप्रताप सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर तथा लिपिक अविनाश मिश्रा व लिपिक अनिल कुमार सिंह का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget